हरियाणा में बच्चो के मिड डे मील की बोरियां चुरा रहा था टीचर, ग्रामीणों ने रंगे हाथो पकड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा…..

0
403
 हरियाणा में बच्चो के मिड डे मील की बोरियां चुरा रहा था टीचर, ग्रामीणों ने रंगे हाथो पकड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा…..

सरकारी राशन को डकार ने के मामले अक्सर सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं।‌बता दे ताजा मामला रेवाड़ी के नंगला तेजू से सामने आया है। जहां ग्रामीणों ने स्कूल टीचर को मिड डे मील योजना के तहत आई गेहूं की बोरियों को गाड़ी में रख कर ले जाते समय रंगे हाथ पकड़ा गया ग्रामीणों ने कहा कि जब उन्हें टीचर को रंगे हाथों पकड़ लिया तो टीचर ने गलती भी मानी थी उन्होंने आरोपी टीचर को पुलिस के हवाले कर दिया।‌वहीं पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच जारी है जिसके बाद ही वह कुछ बता पाएंगे।


जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के बावल हलवे के गंगा नालंग तेजू में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के माध्यमिक विद्यालय के हेड टीचर स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी गाड़ी में गेहूं की 2 बोरियां रखकर ले जाते थे ।

हरियाणा में बच्चो के मिड डे मील की बोरियां चुरा रहा था टीचर, ग्रामीणों ने रंगे हाथो पकड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा.....

गांव में मंदिर के पास सफाई कर रहे ग्रामीणों ने मास्टर जी की इस करतूत का आभास हुआ तो गाड़ी को रुकवाया तो उसमें दो गेहूं की अच्छी हुई थी। जिसका जवाब ग्रामीणों ने मांगा तो मास्टर जी कोई जवाब नहीं दे पाए और अपनी गलती मान ली।

हरियाणा में बच्चो के मिड डे मील की बोरियां चुरा रहा था टीचर, ग्रामीणों ने रंगे हाथो पकड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा.....



मास्टर जी की गाड़ी में एक दूसरे टीचर भी थे।‌ जिन्होंने कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है ग्रामीणों ने आरोपी टीचर को खूब खरी-खोटी भी सुनाई।‌ फिर पुलिस को शिकायत दी कर दी मौके पर पुलिस पुलिस ने गेहूं की बोरियों को अपने कब्जे में ले लिया और टीचर को भी पुलिस थाने ले गई। अभी मामले में पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद वह आगे कुछ बता पाएंगे वहीं ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत कर कानूनी कार्यवाही की मांग भी की है। ‌