देश में पहली बार तैयार हुई स्टील स्लैग रोड, जानिए कहां और कैसी है यह सड़क

0
1699
 देश में पहली बार तैयार हुई स्टील स्लैग रोड, जानिए कहां और कैसी है यह सड़क

जैसा कि आप सभी को पता ही है कि भारत सरकार हमारी यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।  वह चाहती है कि भारत की जनता को आवागमन में कोई भी परेशानी ना हो।  वह सरलता से कहीं पर भी आ जा सके। इसी क्रम में आपको बता दें,  देश की पहली स्टील स्लेग रोड जो कि तारकोल, पत्थर और मिट्टी की वजह से स्टील से बनाई गई है।  वह अब तैयार हो गई है। स्टील स्लैग रोड के चर्चे हर जगह हो रहे हैं। इसमें पत्थर, मिट्टी और तारकोल का प्रयोग नहीं हुआ है। बल्कि इसको स्टील स्लैग से बनाया गया है। इसलिए यह अन्य रोड के मुकाबले अधिक मजबूत है।

आपको एक और बात बता दें,  इसमें लगने वाली लागत सामान्य रोड के मुकाबले 30 फ़ीसदी कम है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी स्टील स्लैग से सड़क निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। उनका यह मानना है कि इससे प्राकृतिक संसधानो को भी बचाया जा सकता है।

देश में पहली बार तैयार हुई स्टील स्लैग रोड, जानिए कहां और कैसी है यह सड़क

आपको बता दें,  देश की यह पहली स्टील स्लैग रोड गुजरात के सूरत में बनाई गई है। इसे बनाने का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों को बचाना है और इसके साथ ही कम लागत में मजबूत सड़क निर्माण करना है।

देश में पहली बार तैयार हुई स्टील स्लैग रोड, जानिए कहां और कैसी है यह सड़क

नीति आयोग के निर्देशों के अनुसार इस्पात मंत्रालय के सहयोग से सूरत के हजीरा में इस रोड का निर्माण किया गया है। सीएसआईआर और सीएसआईआर ए एम एम एस में खास रोड का निर्माण किया है। हजीरा पोर्ट की ओर जाने वाली है यह स्टील स्लैग रोड 6 लेन की ओर 12 किलोमीटर लंबी है।

देश में पहली बार तैयार हुई स्टील स्लैग रोड, जानिए कहां और कैसी है यह सड़क

बता दे, सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रधान वैज्ञानिक और प्रोजेक्ट के प्रमुख डॉक्टर सतीश पांडे का इस रोड के लिए कहा है कि, स्टील स्लैग को प्लांट में प्रोजेक्ट कर उसे सड़क में इस्तेमाल करने लायक सामग्री में बदला गया है, जिसके बाद रोड निर्माण में इस्तेमाल कर इसके जरिए एक मजबूत रोड बनाई गई है।

देश में पहली बार तैयार हुई स्टील स्लैग रोड, जानिए कहां और कैसी है यह सड़क

बता दे, सूरत की यह रोड देश की पहली ऐसी रोड है, जो पूरी तरह से स्टील प्लेट से तैयार की गई  है। इस रोड को लेकर जारी रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक एनएचएआई भी सड़क निर्माण के लिए अब स्टील का इस्तेमाल करेगा। बता दे इस स्टील स्लैग रोड के निर्माण से सरकार द्वारा चलाए जा रहे वेस्ट टू वैल्थ और स्वच्छ भारत मिशन अभियान दोनों को मदद मिलेगी।