वाहन चालकों के लिए नितिन गडकरी ने फिर दी खुशखबरी, जाने क्या कहा

0
381
 वाहन चालकों के लिए नितिन गडकरी ने फिर दी खुशखबरी, जाने क्या कहा

आपको बता दें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वाहन चलाने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। वाहन चलाने वाले जिस चीज से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं वह होती है कि उन्हें हाईवे पर जगह-जगह टोल देने पड़ते हैं। इससे पैसे का तो नुकसान होता ही है,  इसके साथ-साथ टोल पर बहुत लंबी-लंबी लाइनें भी लगी रहती हैं। जिस वजह से समय की भी बहुत बर्बादी होती है।

ऐसे में केंद्रीय मंत्री गडकरी हमारे लिए बहुत ही अच्छी खबर लाए हैं, उन्होंने लोकसभा में बताया कि 3 महीने के अंदर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल नाका होगा, बाकी सब बंद हो जाएंगे। गडकरी ने कहा कि हमें पैसे चाहिए लेकिन लोगों को तकलीफ नहीं दे सकते।

वाहन चालकों के लिए नितिन गडकरी ने फिर दी खुशखबरी, जाने क्या कहा

उन्होंने कहा सब की सुरक्षा को देखते हुए गाड़ी में छह एयर बैग लगाना अनिवार्य बनाया गया है। नितिन गडकरी ने देश में हर साल डेढ़ लाख लोगों की सड़क दुर्घटना से मौत होने का जिक्र भी किया और कहा कि लोग मरते रहे और हम देखते रहे ऐसा नहीं हो सकता।

वाहन चालकों के लिए नितिन गडकरी ने फिर दी खुशखबरी, जाने क्या कहा

परिवहन मंत्री ने आगे कहा, कि इस साल के खत्म होने तक हमारा प्रयास उस परियोजना को पूरा करने की है जिससे श्रीनगर से 20 घंटे में मुंबई पहुंचा जा सके। सड़क आधारभूत ढांचे के विकास कार्यो का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार कई अन्य परियोजनाओं पर काम कर रही है जिससे दिल्ली से जयपुर, हरिद्वार और देहरादून दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

वाहन चालकों के लिए नितिन गडकरी ने फिर दी खुशखबरी, जाने क्या कहा

उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे में, चेन्नई से बेंगलूर दो घंटे में और दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचने के लक्ष्य संबंधी परियोजनाओं को इस साल के अंत तक पूरा किये जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमारे सड़क देश की समृद्धि से जुड़े हैं और सड़कों के आधारभूत ढांचे के विकास से देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा