कल हो न हो की जिया अब हो गई है बड़ी, तस्वीरे देख फैंस बोले क्या ये वही बच्ची है?

0
824
 कल हो न हो की जिया अब हो गई है बड़ी, तस्वीरे देख फैंस बोले क्या ये वही बच्ची है?

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘कल हो ना हो में क्यूट ‘जिया कपूर’के किरदार को भला कौन भूल सकता है। इस किरदार को एक्ट्रेस झनक शुक्ला ने निभाया था. अब झनक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं।

लोगों को उनकी तस्वीरों को देख यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये उसी क्यूट बच्ची की तस्वीरें हैं जिसने फिल्म में शाहरुख खान की दोस्त और जया बच्चन की बेटी का किरदार निभाया था. फिल्म ‘कल हो ना हो’ में प्रीति जिंटा की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस झनक शुक्ला की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

कल हो न हो की जिया अब हो गई है बड़ी, तस्वीरे देख फैंस बोले क्या ये वही बच्ची है?

हर कोई उनकी तस्वीरों को देखकर हैरान है। तस्वीरों में आप देखे सकते है कि झनक अपनी लाइफ को फुन ऑन एन्जॉय कर रही हैं। आपको बता दें कि झनक की मां सुप्रिया शुक्ला टीवी की जानी-मानी कलाकार हैं वहीं, उनके पिता भी एक फिल्ममेकर हैं।

कल हो न हो की जिया अब हो गई है बड़ी, तस्वीरे देख फैंस बोले क्या ये वही बच्ची है?

झनक भी ‘कल हो ना हो’ के अलावा ‘डेडलाइन’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसे पॉपुलर टीवी शो में भी अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत चुकी हैं।