हरियाणा में बरपेगा गर्मी का सितम, हीट वेव के कारण तापमान पहुंचा 41 डिग्री, तोड़ेगी सारे रिकार्ड

0
402
 हरियाणा में बरपेगा गर्मी का सितम, हीट   वेव के कारण तापमान पहुंचा 41 डिग्री, तोड़ेगी सारे रिकार्ड

हरियाणा में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड रही है दिनों दिन बढ़ते तापमान ने लोगो को घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से व मध्य भारत में अगले पांच दिन गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. भारतीय मौसम विभाग IMD ने इन राज्यों में लू या गर्म हवाएं चलने का अंदेशा जताया है. पश्चिमी राजस्थान में अगले पांच दिन लू चलने के आसार हैं. ऐसा ही हाल दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश का भी रहेगा. इन इलाकों में गर्म हवाएं सताएंगी

यहां तक कि मार्च के महीने में भी तापमान जिस स्तर तक पहुंचा गया था आमतौर पर उतना नहीं पहुंचता. बढ़ते हुए तापमान को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल गर्मी काफी तेज होगी. मार्च के महीने में भी चंडीगढ़ और हरियाणा के कई हिस्सों का सामान्य से ज्यादा था. जबकि राजधानी चंडीगढ़ का तापमान भी ज्यादा चल रहा है.

हरियाणा में बरपेगा गर्मी का सितम, हीट वेव के कारण तापमान पहुंचा 41 डिग्री, तोड़ेगी सारे रिकार्ड

फरीदाबाद के हाल भी यही है यहां भी गर्मी आने चरम पर है गर्मी में कारण लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है आज का तामपान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहा जिसके कारण दिन में बहुत तेज धूप होती है वही चलने वाली गर्म हवाएं लोगो के लिए मुसीबत का कारण बन रही है

हरियाणा में बरपेगा गर्मी का सितम, हीट वेव के कारण तापमान पहुंचा 41 डिग्री, तोड़ेगी सारे रिकार्ड

वही दिल्ली एनसीआर सहित राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब व हरियाणा में गर्मी ने कई पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लोगों का कहना है कि नवरात्र के दौरान इतनी भीषण गर्मी कभी नहीं पड़ी है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली में कुछ स्थानों पर भीषण लू की स्थिति के साथ कई स्थानों पर हीट वेव की स्थिति होने की संभावना है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बन सकती है।