Categories: Life Style

हरियाणा की लड़की पर आया अमेरिकन लड़के का दिल, 4 साल इंतजार करने के बाद भारत आकर रचाई शादी

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि,  हर किसी को कभी ना कभी तो किसी से प्यार हो ही जाता है।  किसी को अपना प्यार मिल जाता है लेकिन किसी को नहीं मिल पाता। लेकिन आज समय बदल चुका है। जिसके साथ साथ लोगों की सोच भी बदलती जा रही है। प्यार करने वाले किसी भी बंधन को नहीं मानते। जब दो लोगों ने आपस में जीवन बिताने की ठान ही ली हो, तो उन्हें कोई भी नहीं रोक सकता। ना जाती, ना धर्म, ना भाषा, और ना ही सरहदें। आज हम आपको एक ऐसी ही प्रेम कहानी के बारे में बताने वाले हैं।

यह लव स्टोरी हमे हरियाणा में देखने को मिली है यहां इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत नम्रता विद्याधर पाटील अमेरिका के एक लड़के को दिल दे बैठी और दोनों ने सोमवार को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी भी रचा ली।

नम्रता मूल रूप से  महाराष्ट्र के वर्धा जिले की रहने वाली है। वह रोहतक के सनसिटी हाइट्स के फ्लैट में किराए पर रहते हैं । साल 2018 में नम्रता की मुलाकात अमेरिका के अलबामा शहर के रहने वाले एक बिजनेस में युवक से हुई थी। जिसका नाम हैरिसन क्वांटिन है। पहले दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई। दोनों एक ट्रैवल एजेंट को जानते थे। जिसके जरिए दोनों की दोस्ती हुई। इनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

आपको बता दे, साल 2018 दिसंबर महीने में हैरिसन ने नम्रता को शादी के लिए प्रपोज किया था। नम्रता ने इस बात का जिक्र अपने परिवार वालों से किया था। करीब 3 महीने बाद अमृता के घर वाले शादी के लिए राजी हुए। साल 2019 में हैरिसन भारत वापस आए।

ऐसे में दोनों के बीच तय हुआ कि अमेरिका में शादी की जाए क्योंकि हैरिसन के फैमिली वालों के साथ आने में दिक्कत थी।  जबकि नम्रता के परिवार वालों को अमेरिका जाने में कोई दिक्कत नहीं थी।

दोनों की शादी का प्लान साल 2020 की शुरुआत में बना।  लेकिन इसी बीच महामारी फैल गई। इससे अगले साल यानी 2021 में महामारी अपनी चरम सीमा पर थी , जिस वजह से शादी नहीं हो पाई।  दोनों ने शादी को लेकर दोबारा प्लानिंग की।

इस दौरान एक बार फिर से वीजा से संबंधित दिक्कतें आ गई l ऐसे में नम्रता और हैरिसन ने भारत में रहकर ही शादी करने का फैसला किया। नम्रता अपने जाने वाले एक वकील के पास गई तो उन्होंने अपने वकील अश्विनी फोगाट के जरिए एक शादी के लिए डीसी कैप्टन मनोज कुमार की कोर्ट में शादी के लिए अप्लाई किया।

आपको बता दें,  इसके बाद डीसी कोर्ट की ओर से 31 जनवरी 2022 को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया। नोटिस के तहत 1 महीने का वक्त दिया गया अगर किसी कोई शादी से दिक्कत है तो वह बता सकता है। मार्च में शादी होनी थी लेकिन हैरिसन किसी काम की वजह से भारत नहीं आ सके।

अब रोहतक आए तो फिर डीसी कोर्ट ने शादी की प्रक्रिया शुरू की। नमृता और हैरिसन की शादी डीसी आवास पर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई डिसी के सामने दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की कसमें खाई।

आपको बता दे, दोनों की ओर से 3 गवाह भी मौजूद रहे। डीसी ने भी नवदंपत्ति को शादी की बधाई दी। नम्रता ने बताया कि उसके भाई के बीमार होने की वजह से परिजन रोहतक नहीं आ सके। अब वह अगस्त या सितंबर में महाराष्ट्र में चर्च वेडिंग करेगी फिर वे अमेरिका जाकर भी अलग से शादी करेंगे।

हैरीसन भी नम्रता से शादी करके खुश है। हालांकि उसे शादी के लिए 2 साल का इंतजार करना पड़ा। हैरीसन का कहना है कि वे अमेरिका में ही रहने की योजना बना रहे हैं. नम्रता वैटनरी के क्षेत्र में अमेरिका में रहकर पीएचडी करेंगी।

Kunal Bhati

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago