शादी के 4 दिन बाद नवविवाहित जोड़े ने किया खुदकुशी

0
683

शादी के 4 दिन बाद नवविवाहित जोड़े ने किया खुदकुशी :- एक नवविवाहित जोड़े ने शादी के 4 दिन के बाद सुसाइड कर लिया, इनका पिछले 4 साल से अफेयर चल रहा था। यह घटना गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम का है। गोविंदपुरम के रहने वाले जोड़े ने शादी के 4 दिन के बाद आत्महत्या क्यों किया इसका जवाब दोनों के परिवार के पास नहीं है।

विशाल गोविंदपुरम इलाके में कोचिंग सेंटर चलाते थे तो उनकी पत्नी निशा MNC में HR मैनेजर थी और दोनों की शादी परिवार की सहमति पर ही काफी धूमधाम से हुई थी।

शादी के 4 दिन बाद नवविवाहित जोड़े ने किया खुदकुशी

शादी के 4 दिन बाद विशाल अचानक घर से गायब हो गया। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी।

उसके बाद छानबीन शुरु हुई और जब फोन लगाया गया तो फोन घर पर ही मिला। शाम को पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला जब पुलिस ने इसकी छानबीन की तो शव विशाल का था। घटना से उनके घर की सारी खुशी मातम में बदल गई।

शादी के 4 दिन बाद नवविवाहित जोड़े ने किया खुदकुशी

विशाल दाह संस्कार के बाद निशा को उसके परिवार वाले मायके ले गए ,और उनसे विशाल के मौत का कारण पूछा तो निशा ने कोई जवाब नहीं दिया।

शादी के 4 दिन बाद नवविवाहित जोड़े ने किया खुदकुशी

निशा के भाई ने जानकारी दी कि उसकी बहन विशाल को बहुत चाहती थी, लेकिन विशाल के मौत के बाद निशा सदमे में चली गई थी और बीती रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Written by – Ankit Kunwar