Categories: Faridabad

फरीदाबाद में 24 घंटे बिजली देने के दावों की खुली पोल, गांव के हालात हुए बेकार



फरीदाबाद में सबसे अधिक गर्मी देखने को मिल रही है ऐसे में बात करें लोगों की तो लोग काफी परेशान हैं लेकिन लोगों को पानी की समस्या से लेकर बिजली कटौती तक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अगर हम बात करें इन समस्याओं की तो इन समस्याओं से आमतौर पर लोग काफी परेशान रहते हैं।क्योंकि यह रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें हैं गर्मी में सबसे अधिक जरूरतमंद चीज बिजली और पानी माना जाता है लेकिन शहर में पेयजल से लेकर बिजली तक कुछ भी मौजूद नहीं है।


गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में पेयजल बिजली आपूर्ति पर गहरा असर पड़ रहा है। पिछले चार-पांच दिनों में पेयजल आपूर्ति का सिस्टम बिगड़ गया है।लोग नगर निगम मुख्यालय आकर रोष जताने लगे हैं। कुछ लोगों ने पोस्टर पर जाकर भी नाराजगी जताई है। गांव नवादा में चल रहे पेयजल संकट के मुद्दे पर सोमवार को ग्रामीणों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निगम मुख्यालय आकर प्रदर्शन किया।


लोग निगमायुक्त यशपाल यादव से मिलने आए थे। मगर वह उपलब्ध नहीं थे। इसके बाद लोगों ने निगम मुख्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई और मोबाइल फोन पर एसडीओ सुमेर सिंह को समस्या से अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के नेता राकेश भड़ाना के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।


राकेश भड़ाना ने बताया कि गांव में 2 ट्यूबवेल पहले से ही खराब चल रहे हैं। एक ट्यूबवेल चल रहा है मगर उसमें पानी की आपूर्ति नहीं जा रही है।संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं किया जाता तो हफ्तों से पेयजल आपूर्ति का सिस्टम बिगड़ा हुआ है।ग्रामीणों में संतोष, लालू ,बीना,अनीता, सफेदा,विनोद कुमार, प्रदीप,सतीश कथा पिंटू ने भी पानी ना आने का रोना रोया।

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती भी सिरदर्द बन रही है। जबरदस्त गर्मी वाले दिनों में जिले में बिजली की मांग प्रतिदिन 190 से 200 मिनट तक भी पहुंची है।
इन दिनों मांग की अपेक्षा 30 से 40 लाख यूनिट कम आपूर्ति हो रही है पावर कट भी लग रहे हैं और लाइनों की मरम्मत के चलते भी बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।बिजली निगम के सेक्टर 23 नियंत्रण कक्ष की रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 3800 से अधिक शिकायतें आई इनमें से अधिकांश शिकायतों को समय रहते ही निपटा दिया गया।


हालांकि कई उपभोक्ता ऐसे भी थे जो देर शाम तक बिजली आपूर्ति सुचारू होने के लिए बिजली शिकायत केंद्रों के चक्कर काटते रहे पला,पाली,तिलपत, सेहतपुर, खेड़ी, भारत कॉलोनी से अधिक शिकायतें आई ।एनआईटी ,ओल्ड फरीदाबाद बल्लभगढ़ से आने वाली शिकायतों में अधिकांश आने वाली शिकायतों में शिकायतें ओवरलोड संबंधी रही पेयजल की उपलब्धता के लिए साथ रहने वालों लगाने के टेंडर आमंत्रित किए हैं प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्क अलाट किया जाएगा इसके बाद यमुना किनारे नैनी बेल्ट लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

deepika gaur

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago