फरीदाबाद सावन का आज पहला दिन है इसी के साथ चारों तरफ कोरोना महामारी फैलने के बावजूद भी लोग इस खास अवसर को मना रहे हैं ।
सावन शुरू होते ही बरसात का आवागमन भी हो जाता है और पेड़ पौधों के लिए बरसात होना एक बेहद अच्छी बात है। बरसात का सीधा असर पेड़ पौधों के लालन-पालन पर होता है क्योंकि बरसात के समय पेड़ पौधों को भरपूर मात्रा में पानी मिलता है इसलिए पेड़ पौधे जल्दी उगते हैं ।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए गांव सादाबाद के युवाओं ने मुक्तिधाम में साफ सफाई की और गांव के ही सरकारी स्कूल में वृक्षारोपण भी किया उन्होंने मुक्तिधाम की साफ सफाई करने में जी जान लगाकर मेहनत की और उसके बाद स्कूल में पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को स्वच्छ करने की मुहिम में योगदान दिया।
मुक्तिधाम को साफ करना और अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना एक अकेले व्यक्ति के लिए बेहद मुश्किल है इसलिए गांव के अन्य लोग भी इस मुहिम में साथ दिया ।