व्यक्ति का बन्दर को चिढ़ाना पड़ गया भारी, हो गई भारी बेइज्जती – विडीओ हुई वाइरल

0
1102
 व्यक्ति का बन्दर को चिढ़ाना पड़ गया भारी, हो गई भारी बेइज्जती – विडीओ हुई वाइरल

व्यक्ति का बन्दर को चिढ़ाना पड़ गया भारी, हो गई भारी बेइज्जती- विडीओ हुई वाइरल :- सोशल मीडिया पर आए दिन बंदर से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, वैसे तो ज्यादातर यह वीडियो हंसी मजाक के ही होते हैं। परंतु कई बार ऐसे भी वीडियो होते हैं जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि बेवजह लोग उससे गुस्सा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाया गया है कि एक आदमी एक बंदर को जबरदस्ती गुस्सा दिला रहा है।

व्यक्ति का बन्दर को चिढ़ाना पड़ गया भारी, हो गई भारी बेइज्जती - विडीओ हुई वाइरल
व्यक्ति का बन्दर को चिढ़ाना पड़ गया भारी, हो गई भारी बेइज्जती – विडीओ हुई वाइरल

बन्दर ने लिया मजा – वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक पेड़ की शाखा पर एक बंदर बैठा हुआ है। वह अपने काम में मस्त है तभी एक आदमी उसे खाने के लिए एक रोटी का टुकड़ा बढ़ाता है। बंदर भी अपना ध्यान दूसरी तरफ से हटाकर जैसे ही उस टुकड़े को लेने की कोशिश करता है वह आदमी उसके टूड्डी पर एक चपत लगाता है।

व्यक्ति का बन्दर को चिढ़ाना पड़ गया भारी, हो गई भारी बेइज्जती - विडीओ हुई वाइरल
व्यक्ति का बन्दर को चिढ़ाना पड़ गया भारी, हो गई भारी बेइज्जती – विडीओ हुई वाइरल

बस फिर क्या है था उस बंदर को गुस्सा आ जाता है। वह गुस्से में उसकी तरफ बढ़ता है, उसके कपड़े को पकड़कर खींचने की कोशिश करता है। उसके गुस्से को शांत करने के लिए उस आदमी को जल्दी से वह रोटी का टुकड़ा उसे देना पड़ता है तब जाकर वह बंदर शांत होता है।

बन्दर ने मारा थप्पड़ वायरल वीडियो 

इस वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर Furry comedy tube पर देख सकते हैं, इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा वही 111 हजार लोगों ने पसंद किया, इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की,

एक यूजर ने लिखा

” यह बहुत गलत बात है प्लीज इनका भी आदर करिए और खाने का महत्व समझिए ”

वही दूसरे यूज़र ने लिखा

” अन्न के लिए किसी को परेशान करना सही नहीं है ”

इस प्रकार कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने उस आदमी के प्रति नाराजगी दिखाई जिसमें एक रोटी के टुकड़े के लिए बंदर को परेशान किया।

देखें वीडियो :-