जगमग योजना के तहत गांवों को मिल रही चौबीस घण्टे बिजली : नयनपाल रावत

0
282


हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों की तर्ज पर विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला प्रदेश बन गया है,

जहां गांवों में समुचित बिजली की आपूर्ति की जा रही है और प्रदेश सरकार बिजली उत्पादन और खपत में समानांतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। श्री रावत सोमवार को गांव अलालवपुर में 66 केवी सब स्टेशन का अनावरण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

जगमग योजना के तहत गांवों को मिल रही चौबीस घण्टे बिजली : नयनपाल रावत

उन्होंने बताया कि इस सब स्टेशन के द्वारा क्षेत्र के गांव नयागांव, कटेसरा, कुरारा, बडऱाम, सदरपुर, गोपीखेड़ा, मांदकौल, घाघोट आदि गांवों में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जाएगी। नयनपाल रावत ने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त सभी समस्याओं का सिलसिलेवार निदान किया जा रहा है,

हालांकि कोरोना की वजह से विकास कार्याे का पहिया थमा जरूर है, लेकिन उसके बावजूद जरूरी विकास कार्य शुरू करवा दिए गए है। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने बरोदा उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चौटाला और हुड्डा ने राज भोगा था लेकिन जनता को संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल तपस्या कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गठबंधन का जो भी प्रत्याशी मैदान में आएगा निश्चित रूप से उसकी जीत होगी और हुड्डा को भी उसकी जमीनी हकीकत पता चल जाएगी। इस दौरान गांव अलालवपुर के लोगों ने विधायक रावत के समक्ष गांव की कुछ समस्याएं रखी, जिन्हें सुनने के बाद विधायक ने उन्हें जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

वही बिजली अधिकारी एसएस सांगवान ने बताया कि पहले इन गांवों को केवल 16 घंटे ही बिजली मिल पाती थी लेकिन अब 9 गांवों के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी और आगामी 4 माह तक जितने भी तार गांवों में नीचे लटक रहे हैं या खेतों में जो नीचे हैं उन सब को भी हटा दिया जाएगा सरकार ने यह आदेश जारी कर दिए हैं।