डांस कम्पटीशन के दौरान स्कूल में लड़का और लड़की ने किया गज़ब का डांस- Viral Video

0
3054
 डांस कम्पटीशन के दौरान स्कूल में लड़का और लड़की ने किया गज़ब का डांस- Viral Video

डांस कम्पटीशन के दौरान स्कूल में लड़का और लड़की ने किया गज़ब का डांस- Viral Video :- आजकल स्कूल तथा कॉलेज के फंक्शन काफी ज्यादा बड़े पैमाने पर होने लगे हैं, कभी एनुअल फंक्शन तो कभी फेयरवेल तो कभी फ्रेशर पार्टी, तरह-तरह के पार्टी स्कूल में होने लगे हैं, जिसे स्टूडेंट्स अपनी लाइफ भर की यादगार बनाने के लिए तरह तरह की एक्टिविटीज करते और करवाते हैं

अगर पार्टी हो और उसमें डांस और गाना ना हो तो फिर सारी चीजें अधूरी रह जाती है, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो एक कॉलेज के किसी पार्टी के दौरान का लिया गया l

डांस कम्पटीशन के दौरान स्कूल में लड़का और लड़की ने किया गज़ब का डांस- Viral Video

गोविंदा के गाने पर स्टेज हिला के रख दिए दोनों डांसर

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक कॉलेज का फंक्शन है, जिसमें स्टेज पर एक लड़का तथा एक लड़की , स्टेज पर गोविंदा तथा रवीना टंडन अभिनीत फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का गाना, किसी डिस्को में जाएं ” पर गजब का नृत्य करते नजर आ रहे हैं

यह नाच गोविंदा के नाच को भी मात दे रहा है, इस परफॉर्मेंस को वहां मौजूद तथा देखने वाले दोनों लोग काफी इंजॉय कर रहे हैं l

डांस कम्पटीशन के दौरान स्कूल में लड़का और लड़की ने किया गज़ब का डांस- Viral Video

वायरल हुआ वीडियो

इस वायरल वीडियो को हम यूट्यूब चैनल के Abdul khalil नाम के अकाउंट पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक 2. 9 हजार लोगों ने देखा वही 32 लोगों ने पसंद किया इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,

एक यूजर ने लिखा

मजा आ गया

वही दूसरे यूजर ने लिखा

आपने तो गोविंदा सर को मात दे दिया

इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन दो लोगों के डांस की काफी बड़ाई की।

देखें वायरल वीडियो