TV में पुष्पा का गाना बजते ही बेकाबू हुआ ‘1 साल का बच्चा’, डांस के दौरान बन गया छोटू अल्लू अर्जुन

0
10478
 TV में पुष्पा का गाना बजते ही बेकाबू हुआ ‘1 साल का बच्चा’, डांस के दौरान बन गया छोटू अल्लू अर्जुन

टीवी में पुष्पा का गाना बजते ही बेकाबू हुआ 1 साल का बच्चा, डांस के दौरान बन गया अल्लू अर्जुन :- ‘पुष्पा द राइज’ फिल्म के गाने तथा डायलॉग के वीडियो तथा रील काफी लोगों ने बनाया, चाहे वह आम इंसान हो या सेलिब्रिटी, इस फिल्म का नशा उनके सिर चढ़कर बोला, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इस फिल्म के गाने शिवल्ली का नशा 1 साल के बच्चे के भी सिर चढ़कर बोला।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि, एक टीवी पर अल्लू अर्जुन द्वारा शिवल्ली गाने पर नाच चल रहा है, और उस गाने को सामने खड़ा एक बच्चा जिसकी उम्र 1 साल से ज्यादा नहीं होगी जो कि अभी ढंग से खड़ा होना ही सीख पाया है

TV में पुष्पा का गाना बजते ही बेकाबू हुआ '1 साल का बच्चा', डांस के दौरान बन गया छोटू अल्लू अर्जुन
टीवी में पुष्पा का गाना बजते ही बेकाबू हुआ 1 साल का बच्चा, डांस के दौरान बन गया अल्लू अर्जुन

वह बड़े ध्यान से देख रहा है l गाना देखते-देखते वह बच्चा अल्लू अर्जुन के डांस की कॉपी भी कर रहा है l वाकई यह वीडियो हर आदमी को दिल को छू जाने वाला है 

पुष्पा का गाना बजते ही बेकाबू हुआ

इस वीडियो को हम सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर Ariana and lliana के अकाउंट पर देख सकते हैं, इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा वही 1.2 लाख लोगों ने पसंद किया किसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की

TV में पुष्पा का गाना बजते ही बेकाबू हुआ '1 साल का बच्चा', डांस के दौरान बन गया छोटू अल्लू अर्जुन
टीवी में पुष्पा का गाना बजते ही बेकाबू हुआ 1 साल का बच्चा, डांस के दौरान बन गया अल्लू अर्जुन

See Video :-

एक यूजर ने लिखा

” गॉड ब्लेस यू बेटा”

वहीं अन्य यूजर ने लिखा

” वाओ कितना प्यारा बच्चा है ”

वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हार्ट वाला तथा गुलाब वाला इमोजी बनाकर उस बच्चे के लिए सेंड किया l