बहुत देख लिया देशी भाभी डांस, इस देशी आंटी ने कर दिया सबको फेल – Video

0
1393
 बहुत देख लिया देशी भाभी डांस, इस देशी आंटी ने कर दिया सबको फेल – Video

बहुत देख लिया देशी भाभी डांस, इस देशी आंटी ने कर दिया सबको फेल :- आजकल शादी का सीजन चल रहा है, अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह का इंतजाम करते हैं। घराती तथा बराती दोनों हर रस्मों को पूरा इंजॉय करना चाहते हैं, इसलिए दोनों तरफ के लोग हर रस्मो में नाच गाने का विशेष इंतजाम रखते हैं, अभी सोशल मीडिया से इसी शादी के दौरान का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है l

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दरवाजे पर बैंड वाला बैंड बजा रहा है तभी एक आदमी उस बैंड की धुन पर नाचना प्रारंभ करता है, उसे नाश्ता देख एक भाभी जी अपने आप को रोक नहीं पाती वह भी उठ जाती है, उसने पारंपरिक परिधान पीले रंग की साड़ी पहन रखी है और एक लंबा घूंघट भी निकाल रखा है

बहुत देख लिया देशी भाभी डांस, इस देशी आंटी ने कर दिया सबको फेल - Video
प्रतीकात्मक तस्वीर – बहुत देख लिया देशी भाभी डांस, इस देशी आंटी ने कर दिया सबको फेल – Video

इस आंटी डांस के आगे भाभी हुई फेल 

उसके बाद वह आदमी जैसे जैसे डांस करता है वह महिला एकदम हूबहू उसी के नाच की कॉपी करती है वाकई उन दोनों के नाच काफी देखने में अच्छे लग रहे हैं l

इस मजेदार नाच को हम सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर gaon ki kala नाम के अकाउंट पर देख सकते हैंनाम के अकाउंट पर देख सकते हैं, इसे अभी तक 113 लोगों ने देखा इसे अभी तक 113 लोगों ने देखा वही 23 लोगों ने पसंद ही किया इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस डांस की बड़ाई करते हुए फायर तथा हार्ट वाला इमोजी सेंड किया

आइये देखते है वायरल वीडियो