67 साल के बुजुर्ग ने घर पर बना दी आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार, 5 रुपये में चलेगी 60 किमी

0
832
 67 साल के बुजुर्ग ने घर पर बना दी आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार, 5 रुपये में चलेगी 60 किमी

67 साल के बुजुर्ग ने घर बैठे बैठे बना दी आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ़ 5 रुपये में चलेगी 60 किमी :- आज जहां दुनिया में पेट्रोल के काफी क्राइसिस चल रही है, पेट्रोल का दाम लोगों के बजट से बाहर भाग रहा है, पेट्रोल तथा डीजल की वजह से प्रदूषण की समस्या को देखते हुए अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ लोगों की नजर बढ़ रही है

ऐसे में ही केरल के 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने ऐसा काम कर दिया, जिसे देखने के बाद हर लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रही है कुछ अच्छा करने के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं होती।

electric car

सिर्फ़ ₹5 के खर्च में 60 किलोमीटर

केरल के कोल्लम जिले में रहने वाले एटनी जॉन ने अपने घर में ही एक इलेक्ट्रिक कार बना दी, जो मात्र ₹5 के खर्च में 60 किलोमीटर चलने का दम रखती है। इस कार में 2 से 3 लोग बैठ सकते हैं और इस कार को बनाने में मात्र 4.5 लाख रुपए लागत आया है।

वैसे तो एटनी पेशे से कैरियर कंसलटेंट है। उनको अपने ऑफिस जाने के लिए प्रतिदिन 60 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था। इसके लिए वह प्रतिदिन इलेक्ट्रिक स्कूटर से ऑफिस आते और जाते थे परंतु बारिश तथा गर्मी के मौसम में उन्हें काफी तकलीफ होती थी

electronic car

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने एक कार बनाने की सोची, जिससे उनका आने-जाने का खर्च कम हो तथा वह अन्य परेशानियों से बच भी जाए इसके लिए उन्होंने नेट से सारी जानकारी इकट्टा की और दिल्ली से कार में लगने वाली बैटरी इलेक्ट्रिक तथा अन्य जरूरी सामान मंगा लिया।

बनाने की सारी समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने वहां पर एक मैकेनिक से संपर्क किया तथा वहां के मैकेनिक को अपना आइडिया तथा इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन बताया उन्होंने उसके संग मिलकर काम शुरू कर दिया।

behad sasta electronic car

उनकी इलेक्ट्रिक कार अभी बन पाता इससे पहले ही करोना आ गया जिसकी वजह से उनके इस कार्य में विघ्न आया परंतु उनके सपने को हकीकत अभी कुछ ही दिन पहले मिली और उनकी इलेक्ट्रिक कार बनकर तैयार भी हो गई।

एटनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में स्टेरिंग ब्रेक क्लच एक्सीलेटर हैडलाइट फॉर ब्लैक इंडिकेटर्स के साथ ड्राइविंग सीट के पीछे दो से तीन बच्चों को बैठने की जगह भी दी, एटनी इस कार को आसानी से चला लेते हैं तथा इसी के साथ कार की साइज छोटे होने की वजह से जो कार अन्य जगहों पर नहीं जा पाती वहां यह कार आसानी से पहुंच जाती है

इस कार की गति 25 kmph है।इसके साथ ही इसकी बैटरी 60 किलोमीटर की है।खास बात यह है कि इसे फुल चार्ज करने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। एटनी जॉन का वीडियो Village Vartha नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है।