पानी के पाइप से खेल रहा था क्यूट सा बच्चा, तभी हो गया खेल- वीडियो हुआ वायरल

0
1001
 पानी के पाइप से खेल रहा था क्यूट सा बच्चा, तभी हो गया खेल- वीडियो हुआ वायरल

पानी के पाइप से खेल रहा था क्यूट सा बच्चा, तभी हो गया खेल :- सोशल मीडिया पर बच्चों के काफ़ी वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें कुछ क्यूट क्यूट से हरकत वाली काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद लोगों का दिल बरबस लोगों का दिल उस पर आ जाता है। वहीं कई बार बच्चों की तोतली जुबान में जिरह करते नजर आते हैं ।

वही काफी बार अगर इन बच्चों को किसी काम से रोका जाए तो वह काम यह जरूर करते हैं तथा जो काम करना चाहिए वह नहीं करते । अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही है छोटी सी बच्ची का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी हरकत देखने के बाद लोग काफी एंजॉय कर रहे हैं।

पानी के पाइप से खेल रहा था क्यूट सा बच्चा, तभी हो गया खेल- वीडियो हुआ वायरल
पानी के पाइप से खेल रहा था क्यूट सा बच्चा, तभी हो गया खेल- वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी बच्ची पाइप के सहारे पानी दे रही है, पानी देते देते एकाएक पाइप का दिशा उसके चेहरे की तरफ आ जाता है, और पानी उसके चेहरे पर आने लगता है, इस चीज के लिए बच्ची तैयार नहीं होती, जैसे ही पानी उसके चेहरे पर आता है वह घबराकर पाइप छोड़ कर भाग जाती है

वीडियो देख क्यूटनेस की कायल हुई दुनिया 

उसका इस तरह से पाइप छोड़कर भागना इतना ज्यादा प्यारा लगता है कि लोग बार-बार इस वीडियो को देखना चाहते हैं, और बैक ग्राउंड में जो म्यूजिक बज रही है वह भी उसकी खूबसूरती के लिए ही बज रही है कि मैं कितनी सुंदर हूं,।

इस दिल को छू जाने वाले वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट tumpaghose 70959 पर देख सकते हैं, अभी तक इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा 203 हजार लोगों ने पसंद भी किया इसी के संग काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस बच्ची की क्यूटनेस तथा खूबसूरती के लिए ढेर सारे हार्ट वाले इमोजी सेंड किए।

देखे वीडियो  :-