सुशांत सिंह सुसाइड मामले में संजय लीला भंसाली ने किए अहम खुलासे

0
301

बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड मामला दिन प्रतिदिन नया मोड़ लेता जा रहा है। सुशांत सिंह ने पिछले महीने की 14 तारीख को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। इसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है।

इस बीच बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली से बांद्रा पुलिस ने सोमवार को 3 घंटे तक लगातार पूछताछ की। जिसमें उनसे 30-35 सवाल पूछे गए और इन सब मामलों में पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है। खबर यह भी है कि बांद्रा पुलिस शेखर कपूर का भी बयान दर्ज कर सकती है, क्योंकि शेखर कपूर ने ही सुशांत के बारे में सबसे पहले ट्वीट किया था बॉलीवुड पर आरोप लगाए थे।

सुशांत सिंह सुसाइड मामले में संजय लीला भंसाली ने किए अहम खुलासे

पूछताछ में संजय लीला भंसाली ने पुलिस के सामने कई तरह के खुलासे किए उन्होंने बताया, कि मैंने सुशांत को किसी भी फिल्म में ड्रॉप नहीं किया था और ना ही उनको रिप्लेस किया गया था। संजय ने बताया कि सुशांत से उनकी पहली मुलाकात 2012 में “सरस्वती चंद्रा” सीरियल में कास्टिंग के दौरान हुई थी, लेकिन सुशांत को सीरियल के लिए कास्ट नहीं किया गया था, लेकिन मैं सुशांत के एक्टिंग से काफी प्रभावित था।

भंसाली ने आगे कहा कि 2013 में आई फिल्म “रामलीला” और 2015 में आई फिल्म “बाजीराव” मस्तानी के लिए मैंने दो बार सुशांत को अप्रोच किया था। लेकिन उस समय वह यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म “पानी” के वर्कशॉप और शेड्यूल में व्यस्त थे। उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर के तौर पर मैं उनका पूरा एटेंशन और डेडीकेशन चाहता था, लेकिन अपने शेड्यूल में व्यस्त रहने कारण सुशांत ने इन फिल्मों में काम करने से मना कर दिया। उसके बाद मैंने उसे किसी और फिल्म के लिए बात नहीं की।

सुशांत सिंह सुसाइड मामले में संजय लीला भंसाली ने किए अहम खुलासे

संजय लीला भंसाली ने आगे बताया कि सुशांत को मैं एक फिल्म अभिनेता के तौर पर उतना ही जानता था जितना बाकी अभिनेताओं को जानता हूं। वह मेरे इतने करीबी नहीं थे कि वह मुझसे अपनी निजी बात बताएं और ना ही मुझे उनके डिप्रेशन की बात मालूम थी। उन्होंने बताया कि 2016 के बाद में सुशांत से 3 बार फिल्म शो में मिला, लेकिन इस शो के दौरान उनसे किसी फिल्म को करने को लेकर या किसी और चीज पर कोई बात नहीं हुई।

Written by – Ankit Kunwar