भुलक्कड़ लड़की का वीडियो हो रहा वाइरल, स्कूटी के साथ क्या किया, जिसे देख आप भी हँसेंगे

0
694
 भुलक्कड़ लड़की का वीडियो हो रहा वाइरल, स्कूटी के साथ क्या किया, जिसे देख आप भी हँसेंगे

भुलक्कड़ लड़की का वीडियो हो रहा वाइरल, देखे स्कूटी के साथ क्या किया, जिसको देखकर आपकी भी हंसी छुट जायेगी – देखिए :- सोशल मीडिया पर आपको अक्सर कई तरह के फनी वीडियो वायरल होते हुए दिखाई देंगे, लेकिन आज हम आपको एक अनोखा वीडियो दिखाने जा रहे हैं I जिसको देखकर आप को हंसी आ जाएगी यह वीडियो रियल है I

लेकिन इसमें आप देखेंगे तो आपकी भी हंसी छूट जाएगी या वीडियो बुलाकर लड़की का है जिसको अभी तक सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा जा चुका है I इसको देखने के बाद कहीं दो पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए हैं I

भुलक्कड़ लड़की का वीडियो हो रहा वाइरल, स्कूटी के साथ क्या किया, जिसे देख आप भी हँसेंगे
भुलक्कड़ लड़की का वीडियो हो रहा वाइरल, देखे स्कूटी के साथ क्या किया, जिसको देखकर आपकी भी हंसी छुट

भुलक्कड़ लड़की का वीडियो हुआ वायरल 

हम सभी जानते हैं, कि वैसे तो लड़कियां काफी स्मार्ट होती है और वह अपना काम काफी अच्छे तरीके से करना जानती है, लेकिन कभी-कभी किसी कारण से हम से ऐसी गलती हो जाती है जिससे कि उन्हें लोगों के सामने हंसी का पात्र बनना पड़ता है I

दम है तो हसी रोक के दिखाओ 

वीडियो में आप देख सकते हैं, कि रोड पर स्कूटी चलाते हुए एक लड़की दिखाई दे रही है और वह किसी सुपर मॉल के बाहर आती है I जहां पर वह अपनी स्कूटी को पार्क कर के अंदर जाने लगती है उसी समय स्कूटी का स्टैंड लगाना भूल जाती है I

वह बिना स्टैंड लगाए हीरो स्कूटी को नीचे छोड़ कर चली जाती है और फुर्ती दिखाते हुए तुरंत वापिस स्कूटी को संभाल लेती है I उसका यह पूरा वाक़या सीसीटीवी रिकॉर्ड में कैद हो गया, जिसे इस समय सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

देखें विडीओ :-

इस लड़की का यह वीडियो भुलक्कड़ लड़की नाम से काफी वायरल हो रहा है, जिसको सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इस पर कई तरह के लोगों ने कमेंट भी किए हैं I

वीडियो में भुलक्कड़ लड़की की ऐसी हरकत देख किसी की भी हंसी नहीं रुकेगी इस विडियो को इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के पेज से शेयर किया गया है।