हरियाणा के इन इलाकों में बरसात को लेकर हाई अलर्ट

0
397

पिछले कुछ दिनों से पढ़ने वाली उमस के बाद अब हरियाणा में राहत की सांस मिल सकती है मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अब मौसम में नमी देखने को मिलेगी और तापमान भी कुछ दिनों बेहद कम रहेगा।

हरियाणा के इन इलाकों में बरसात को लेकर हाई अलर्ट

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार हरियाणा के लिए मौसम का अलर्ट अलवर, अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुड़गांव, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, पंचकुला, पानीपत, रेवाड़ी में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है ।

सूचना के मुताबिक अगले 4-6 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ बौछार वाली बारिश हरियाणा के और दिल्ली एनसीआर के इलाकों में देखने को मिल सकती है।

हरियाणा के इन इलाकों में बरसात को लेकर हाई अलर्ट

पिछले कुछ दिनों से पढ़ने वाली गर्मी में अब बरसात के बाद राहत देखने को मिलेगी सावन भी लग चुका है चारों तरफ अब बारिश की बूंदे और सुहाना मौसम दिखाई देगा ।

इसके अलावा सड़क और गलियों में भी पानी भरा हुआ दिखाई देगा , लोगों को आनंद के साथ साथ कहीं ना कहीं परेशानी भी देखने को मिल सकती है और दूसरी तरफ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से इस बारिश में भीगना उचित नहीं है ।