एंट्री पर दूल्हे ने किया इग्नोर… नाराज हुई “दुल्हन” ने फिर किया कुछ ऐसा लोग बोले आ गई पापा की परी!!

0
771
 एंट्री पर दूल्हे ने किया इग्नोर… नाराज हुई “दुल्हन” ने फिर किया कुछ ऐसा लोग बोले आ गई पापा की परी!!

शादी के दौरान दूल्हे ने किया दुल्हन को इग्नोर, दुल्हन ने किया यह रिएक्शन :- अभी शादी का सीजन चल रहा है, सोशल मीडिया पर आजकल शादी से संबंधित एक से एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें कई रस्मो को दिखाया जा रहा है, जहां मेहंदी तथा हल्दी की लड़कियों को दिखाया जाता है

बारात से भी एक से एक वीडियो वायरल होते हैं, उसी में एक से एक वाकया भी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें कुछ तो काफी मजेदार होते हैं कुछ हैरान कर देने वाले, अभी चाहिए दुल्हन से संबंधित काफी मजेदार वीडियो देखने को मिल रहा है।

dulhan

दुल्हन को इग्नोर करना पड़ा गया भारी 

वीडियो में दिखाएं गया है जैसे ही दूल्हन शादी के लिए लाल जोड़े में सज धज कर शादी के जगह पर पहुंचती है, दूल्हा उसकी तरफ एक निगाह भी नहीं डालती , इस बात पर दोनों काफी शर्मिंदा अनुभव करती है, और दुल्हन नाराज हो जाती है और गुस्से में लोगों से कहती है की दूल्हे से बोलो इधर तो देखें।

देखते है वायरल वीडियो 

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट wedabout पर देख सकते हैं जहां का काफी लोगों ने वहां कुछ लोगों ने पसंद भी किया इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट सेक्टर में अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की एक युवक ने लिखा

लो आ गई पापा की परी

वही अन्य यूजर्स ने लिखा

” दुल्हन अपसेट और नाराज नजर आ रही है ”

इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में दुल्हन के प्रति सिंपैथी जाहिर की।