इस राजस्थानी लड़की के सामने डांस करना पड़ा भारी देखिए ये वाइरल वीडियो

0
1163
 इस राजस्थानी लड़की के सामने डांस करना पड़ा भारी देखिए ये वाइरल वीडियो

इस राजस्थानी लड़की के सामने डांस करना पड़ा भारी देखिए ये वाइरल वीडियो :- सोशल मीडिया पर ध्यान से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद काफी हैरानी तथा खुशी होती है। किसी के साथ ऐसा कहा जाता है कि डांस सीखने से ज्यादा दिल से निकला हुआ माना जाता है।

अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद दिल खुश हो जा रहा है।

इस राजस्थानी लड़की के सामने डांस करना पड़ा भारी देखिए ये वाइरल वीडियो
इस राजस्थानी लड़की के सामने डांस करना पड़ा भारी देखिए ये वाइरल वीडियो

वायरल वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो किसी मेले में फिल्माया गया है, काफी लोक संगीत के कलाकार मौजूद है।

हरियाणवी गाने पर मचा धमाल 

वहीं पर मौजूद कुछ हरियाणवी लोक संगीत से गाने तथा नृत्य करने वाली महिलाएं अपनी कला का परिचय दिखा रही हैं तभी वहां पर अंकित जांगिड़ नाम का एक व्यक्ति पहुंच जाता है, और गजब का डान्स प्रस्तुत करता है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इस राजस्थानी लड़की के सामने डांस करना पड़ा भारी देखिए ये वाइरल वीडियो
इस राजस्थानी लड़की के सामने डांस करना पड़ा भारी देखिए ये वाइरल वीडियो

शानदार कपल डांस वीडियो हुआ वायरल 

गजब के वीडियो को देखने के लिए हमें यूट्यूब चैनल के अकाउंट Ankit Jangid पर देख सकते हैं, इस वीडियो को 71 लाख लोगों ने देखा वही1.1 लाख लोगों ने पसंद भी किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर ने लिखा

” गजब का डांस है यह पहला लड़का है जिसका डांस देखते हुए निगाही हीं नहीं हटती ”

वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा

” एक लड़के ने जमकर डांस किया है जिसमें आदर्श झलक रहा है कहीं से भी वॉगारिटी नहीं दिख रही है ”

देखिए वाइरल वीडियो