पुष्पा का नया वर्जन, देशी लड़की ने किया अजीब अंदाज से पुष्पा के गाने पर डांस- वीडियो वायरल

0
1335
 पुष्पा का नया वर्जन, देशी लड़की ने किया अजीब अंदाज से पुष्पा के गाने पर डांस- वीडियो वायरल

विश्वा राठौड़ ने पुष्पा ड राइज फिल्म के “झुकेगा नहीं साला ” डायलॉग पर किया मिमिक्री :- सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जहां लोग खुद को प्रसिद्ध होने के लिए तरह-तरह के वीडियोस तथा रील्स अपलोड करते रहते हैं, उसी में सिलेब्रिटीज भी तरह-तरह के वीडियो तथा रील्स अपलोड करके सीधे संपर्क में रहते हैं, ताकि वह लोगों के बीच अपने आप की प्रसिद्धि को बरकरार रखें

इसी प्रक्रिया में अभी विश्वा राठौर का एक रूप सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हो रहा है।

पुष्पा का नया वर्जन, देशी लड़की ने किया अजीब अंदाज से पुष्पा के गाने पर डांस- वीडियो वायरल

सोशल मिडिया पर ढाया कहर वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो में आर्टिस्ट फिल्म पुष्पा द राइज, का झुकेगा नहीं साला, को आधार बनाकर

“आप लोगों का प्यार “

पर एक मिमिक्री गाना दे रही हैं विश्वास इस तरह के वीडियो, रील्स अपलोड करके फैंस के बीच में काफी प्रसिद्ध है। वैसे तो वह इंस्टाग्राम पर काफी प्रसिद्ध हैं उनके 3.7 मिलियन फॉलोअर्स है।

देखिए वायरल वीडियो

वैसे तो यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर wish – Rathod अकाउंट पर शेयर किया गया है इस वीडियो को अभी तक 1.3 मिलियन लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने देखा भी तथा साथ में अपनी प्रक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा

” आप बहुत क्यूट है तथा आपकी हंसी बहुत प्यारी है ईश्वर आप पर कृपा बनाए रखें ”

वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में फायर वाला तथा हार्ड वाला इमोजी सेंड किया।

वैसे आपको यह वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं। हम आपके जवाब की प्रतीक्षा करेंगे