इस फौजी जवान ने पत्नी संग किया जबरदस्त डांस, वीडियो तेज़ी से हो रहा है वायरल 

0
1234
 इस फौजी जवान ने पत्नी संग किया जबरदस्त डांस, वीडियो तेज़ी से हो रहा है वायरल 

इस फौजी जवान ने पत्नी संग किया जबरदस्त डांस, वीडियो तेज़ी से हो रहा है वायरल  :- वैसे तो सोशल मीडिया पर आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी वीडियो तथा रील्स अपलोड करते रहते हैं, जिसमें कई बार या तो वह अकेले वीडियो बनाते हैं या फिर अपने जोड़े के साथ।

अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे बनाने में तो एक युगल जोड़े ने काम किया है, जिसकी छवि हमेशा हमारी निगाहों में देश सेवा के लिए ही जानी जाती है।

इस फौजी जवान ने पत्नी संग किया जबरदस्त डांस, वीडियो तेज़ी से हो रहा है वायरल 
प्रतीकात्मक तस्वीर – इस फौजी जवान ने पत्नी संग किया जबरदस्त डांस, वीडियो तेज़ी से हो रहा है वायरल 

जी हां हम बात कर रहे हैं एक फौजी तथा उसकी पत्नी की, वैसे तो फौजी हमेशा देश के सीमा पर लड़ाई करता हुआ ही नजर आता है तथा उसकी पत्नी उस पति की जिम्मेदारी को निभाते हुए अकेले खड़ी परिवार का साथ देती दिखती है।

फौजी जवान ने पत्नी संग किया जबरदस्त डांस वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक फौजी पति अपनी पत्नी के साथ हरियाणवी गाने पर जबरदस्त नृत्य करता नजर आ रहा है। जितना बढ़िया डांस वह फौजी कर रहा है उतना ही बढ़िया डांस वह फौजीयान भी कर दोनों पति-पत्नी के डांस के स्टेप के तालमेल लगभग बराबर है।

देखिए वायरल वीडियो :-

इस वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल के अकाउंट Foji fojan पर देख सकते हैं।इस वीडियो को अभी तक 1.7 लाख लोगों ने देखा वही 20000 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा

”हमारे फौजी भाई हर कार्य में अव्वल रहते हैं भगवान इस जोड़ी को बनाए रखें इसकी आयु लंबी हो ”

वही दूसरे यूजर ने लिखा

” सेल्यूट टू  इंडियन आर्मी ”

इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस फौजी तथा फौजियों के डांस की सराहना की।