चेहरे से बदसूरत जान कर हल्के में ले रहे थे लोग, मगर जब कमर हिलाई सबकी आह निकल गयी

0
424
 चेहरे से बदसूरत जान कर हल्के में ले रहे थे लोग, मगर जब कमर हिलाई सबकी आह निकल गयी

चेहरे से बदसूरत जान कर हल्के में ले रहे थे लोग, मगर जब कमर हिलाई सबकी आह निकल गयी :- शादी के समय में जहां पहले सिर्फ लड़की ही डांस किया करते थे आज समय बदल गया है ढोल बजते ही जितना तेजी से लड़के उठते हैं नाचने को, उतनी ही तेजी से लड़कियां भी शामिल हो जाती है डांस में, और अगर इस माहौल में नागिन की धुन बज जाए तो जितने एक्साइटेड लड़के होते हैं

उतनी ही एक्साइटिड लड़कियां भी होती है। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

चेहरे से बदसूरत जान कर हल्के में ले रहे थे लोग, मगर जब कमर हिलाई सबकी आह निकल गयी
चेहरे से बदसूरत जान कर हल्के में ले रहे थे लोग, मगर जब कमर हिलाई सबकी आह निकल गयी

वायरल वीडियो रीवा, सिंगरौली गांव का है, जहां देखने पर ऐसा लग रहा है कि शादी का माहौल है, घर के बाहर जीप वगैरह में कुछ सामान लद रहा है।

चेहरे पर मत जाइये गुण देख के आप भी हैरान हो जायेंगे आप 

वहां कुछ महिलाएं भी घुंघट में मौजूद है तभी वहां बैंड बजना शुरू हो जाता है, वहीं शादी में मौजूद एक लड़की अपने आप को रोक नहीं पाती और नाचने के लिए उठ जाती है और गजब कर डांस करती है, यह लड़की वही किसी गांव की है और जिसका नाम आम्रपाली है। जितनी देर बैंड बज वह लड़की गजब का डांस करती रहती है। उसका डांस लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

देखिए ये वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Youtuber Alka पर दे सकते हैं इस वीडियो को अभी तक 32 लाख लोगों ने देखा वही 8.1 हजार लोगों ने पसंद किया।

इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की,एक यूजर ने लिखा

“बहुत सुंदर ”

वही दूसरे यूजर ने लिखा

” अद्भुत ”

वही काफी लोगों ने कमेंट किया उस लड़की की डांस को काफी सराहा