केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! 4 मई से मिलने जा रही है बड़ी राहत..

0
372

कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार द्वारा लिए गए देशव्यापी लॉक डाउन के निर्णय के कारण सैकड़ों प्रवासी मजदूर, तीर्थ यात्री, पर्यटक एवं छात्र अपने घरों से दूर दूसरे राज्यो में फसे हुए है जो बेसब्री से लॉक डाउन के खुलने का और सब कुछ सामान्य होने का इंतजार कर रहे है ताकि वे अपने घर लौट सके। इसी के चलते बीते बुधवार को गृह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है।

लेकिन वर्तमान दौर में सभी ट्रेन बस सेवाएं एवं उड़ान सेवाएं बंद हैं तो सवाल यह उठता है कि केंद्र सरकार अन्य राज्य में फंसे प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, छात्र एवं पर्यटकों को उनके घर तक कैसे पहुंचा पाएगी।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन :-

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! 4 मई से मिलने जा रही है बड़ी राहत..
  • लॉक डाउन के दौरान फिलहाल प्रवासी मजदूर, तीर्थ यात्री, पर्यटक एवं छात्र को स्वयं आने जाने की अनुमति सरकार द्वारा नहीं दी गई है। इसके अतिरिक्त राज्यो एवं केंद्रशासित प्रदेशों को अपने क्षेत्र के लोग जो इस दौरान फसे हुए है है उनको उनके घर तक पहुंचाने के आदेश दिए है।
  • यदि लॉक डाउन के दौरान आप अपने घरों से दूर अन्य राज्यो में फसे हुए है तो आपको अपने घरों तक पहुंचने के लिए आपके राज्य सरकारों द्वारा भेजी जाने वाली बसो एवं अन्य सेवाओं का इंतजार करना होगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकारें अपने राज्यों के लोगों को लाने के लिए बसे भेज सकती है अन्यथा दूसरे राज्य सरकार उसके राज्य में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचने के लिए बस एवं अन्य सेवाओं का आयोजन कर सकती है।
  • आपके राज्य सरकार आपको आपके घर तक भेजने के लिए बस सेवाओं का इंतजाम कर रही है तो का लाभ उठाने के लिए आपको जिस क्षेत्र में आप फसे हुए है उसके लोकल नोडल अथॉरिटी से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा उसके पश्चात ही आप अपने घर तक पहुंच सकते हैं।
  • जारी की गई गाइडलाइन में केंद्र सरकार द्वारा कहा गया है कि आप अपने घर तक तभी जा सकते हैं यदि आप कोरोना से संक्रमित नहीं है। इसी के चलते आप के रजिस्ट्रेशन से पूर्व आपके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और पता किया जाएगा कि आप कोरोना से संक्रमित है अथवा नहीं।
  • बस में भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अति आवश्यक होगा. यात्रा के दौरान भी आप किसी से सीधे सीधे घुल-मिल नहीं सकेगे।
  • यदि आप अपने राज्य सरकारों द्वारा भेजी गई बस सेवाओं का लाभ उठाकर अपने घर तक पहुंच जाते है तो उसके पश्चात भी आपको सुरक्षा कारणों के चलते कुछ दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में ही रहना होगा और पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाने के बाद भी आप सामान्य जीवन जी सकेंगे।
  • इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। इस से आपकी निगरानी रखी जाने में सहायता मिलेगी और आप भी सुनिश्चित कर पाएंगे कि आप स्वस्थ है अथवा नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here