केंद्र सरकार ने लॉक डाउन 3.0 का निर्णय लेकर देश भर में 2 हफ्ते के लिए बढ़ाई लॉक डाउन की अवधि।

0
624

3 मई को खत्म होने वाले देशव्यापी लॉक डाउन के दूसरे चरण के बाद अब केंद्र सरकार ने दो हफ्तों के लिए लॉक डाउन की अवधि को फिर से बढ़ा दिया है। जिसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि देश में बढ़ रहे लगातार कोरोना के मामलों को देख कर यह निर्णय लेना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त भी केंद्र सरकार अपनी तरफ से इस महामारी से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर सभी संभव प्रयास कर रही है।

केंद्र सरकार का कहना है कि 135 करोड़ लोगों की आबादी वाले देश को अनंत काल तक लॉक डाउन की स्थिति में नहीं रखा जा सकता है इसलिए देशभर के सभी जिलों को तीन जॉन में बांटा गया है जिसमें से रेड जॉन में उन जिलों को रखा गया है जिनमें तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इसके अतिरिक्त ऑरेंज जॉन में उन जिलों को रखा गया है जहां पर कई दिनों से कोई भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है और ग्रीन जॉन में उन जिलों को रखा गया है जो पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा प्रवासी मजदूर, छात्र, पर्यटक एवं तीर्थ यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने रेल सुविधा शुरू करने के निर्णय पर भी मोहर लगाई है जिसके द्वारा लॉक डाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों, तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को उनके घर तक पहुंचाए जाने का काम किया जाएगा।

बात की जाए फरीदाबाद की तो फरीदाबाद में रोजाना बढ़ते नए मामलों के कारण फरीदाबाद जिले को रेड जॉन में रखा गया है। इसलिए फरीदाबाद में लॉक डाउन के तीसरे चरण में अधिक सख्ती प्रशासन द्वारा देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here