डबुआ सब्जी मंडी से फिर मिला कोरोना संक्रमित, मंडी को बन्द कर किया जा रहा है सैनिटाइज।

0
678

फरीदाबाद जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों का एक बड़ा केंद्र डबुआ सब्जी मंडी भी बनी हुई है जहां से अभी तक कई कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और आज भी एक कोरोना संक्रमित डबुआ सब्जी मंडी से सामने आया। इसी के चलते डबुआ सब्जी मंडी को कोरोना का केंद्र मानकर फरीदाबाद जिला उपायुक्त यशपाल यादव के आदेश अनुसार 16 से 19 मई तक डबुआ एवं सेक्टर 16 को 4 दिनों के लिए पूर्ण रूप से बंद किया गया है।

डबुआ सब्जी मंडी से लगातार सामने आ रहे हैं कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए एवं सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान व मार्केट कमेटी फरीदाबाद के सचिव के पत्र पर संज्ञान लेते हुए जिलाधीश यशपाल यादव द्वारा 4 दिन के लिए दोनों मंडियों को पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला लिया गया है।

डबुआ एवं सेक्टर 16 सब्जी मंडी को बंद करने के लिए जिला उपायुक्त यशपाल यादव द्वारा जारी किए दिए गए आदेश में नगर निगम के एमओएच को निर्देश दिए गए है कि बन्द के दौरान वे दोनों सब्जी मंडियों को पूरी तरीके से सैनिटाइज करवाए। जिसके चलते आज डबुआ एवं सेक्टर 16 सब्जी मंडी को सैनिटाइजर करवाया गया।

इसके अतिरिक्त जिला उपायुक्त द्वारा जिला नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ राम भगत को भी यह आदेश दिए गए है कि मंडियों के बन्द के दौरान वे मंडियों के व्यापारियों, आढ़तियों एवं अन्य सभी लोगो की कोरोना जांच करवाए ताकि इन सब्जी मंडियों को कोरोना का केंद्र बनने से रोका जा सके।

इसके साथ ही जारी किए गए आदेशों में जिला उपायुक्त यशपाल यादव द्वारा सख्त रूप से मंडी बंद करने के नियमों का पालन करने की चेतावनी मंडी के व्यापारियों को दी गई है और कहा गया है कि यदि नियमों की अवहेलना होती है तो ऐसा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here