बिजली के लगने वाले पॉवर कट से तंग आकर फरीदाबाद सैक्टर 59 के निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन।

0
310

फरीदाबाद में पिछले कुछ दिनों से गर्मी अपने चरम सीमा पर है ऐसे में घर में बिजली से जोड़े सभी उपकरण का भी इस्तेमाल भरपूर मात्रा में हो रहा है। लेकिन ऐसे में अगर बिजली ही ना हो तो लोगो का गुस्सा फूटेगा ही ।

फरीदाबाद के सैक्टर 59 में बीते कुछ दिनों बिजली आती कम है और जाती ज्यादा है। बिजली ना होने के चलते लोगो का गुस्सा कुछ इस प्रकार फूटा की सैक्टर 59 लगभग सभी निवासियों ने रोड पर निकलना उचित समझा।

बिजली के लगने वाले पॉवर कट से तंग आकर फरीदाबाद सैक्टर 59 के निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन।

रोड पर निकल कर किया विरोध प्रदर्शन।

लगातार बिजली विभाग में शिकायत देने के बाद भी नहीं मिल रहा कोई भी समाधान । जिससे तंग आकर आशियाना निवासियों से सैक्टर 23 के बिजली दफ्तर का गेहराव किया और अपनी समस्याएं जेई और अन्य अधिकारियों ने लोगो को समझा भोजा कर वापस भेज दिया।

बिजली के लगने वाले पॉवर कट से तंग आकर फरीदाबाद सैक्टर 59 के निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन।

कल ग्रेटर फरीदाबाद में भी बिजली कटौती से मिलता जुलता मामला सामने आया गांव वजीरपुर में भी पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती की घटनाएं सामने आ रही है जिससे गुस्साए लोगों ने कल वजीरपुर रोड पर जाम लगा दिया और आखिर में तिगांव विधायक के पास जाकर अपनी समस्याएं उनके सामने रखी और विधायक ने भी पूरा आश्वासन दिया

फरीदाबाद में बढ़ती गर्मी और बिजली के लगातार लगाए जा रहे कट कहीं विभाग और सरकार के लिए कोई बड़ी समस्या खड़ी ना कर दे ।