भारतीय जवानो ने किया गजब का डांस, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

0
829
 भारतीय जवानो ने किया गजब का डांस, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

भारतीय जवानो ने किया गजब का डांस, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल :- सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं जिसमें कभी-कभी किसी संस्था,कोई सुरक्षा बल आदि के विशेष महत्त्व वाले दिन को ही दिखाया जाता है। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि सशस्त्र सीमा बल के स्थापना दिवस का है।

वायरल वीडियो 73वें बीएन सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस का है जहां पर काफी सीमा सुरक्षा बल के जवान खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

भारतीय जवानो ने किया गजब का डांस, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

भारतीय जवान ने किया गजब का डांस 

जहां बैकग्राउंड में गाना बज रहा है जवानों के साथ उनके परिवार के सदस्य तथा बच्चे भी शामिल है। उनके उत्साह तथा खुशी को देखकर अपने मन में भी एक खुशी की लहर दौड़ रही है।

अलग मूड में दिखे सीमा के जवान 

भारतीय जवानो ने किया गजब का डांस, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

इस वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Santosh Desai पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक 2.5 लाख लोगों ने देखा वही 2.6 हजार लोगों ने पसंद किया इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कि, एक यूजर ने लिखा

” वाह ऐसी ही खुशियां हमारे देश में आती रहे ”

वही दूसरे यूजर जो कि इसी में उपस्थित एक जवान हैं ने लिखा

” लव यू सो मच सर मुझे इतना आदर देने के लिए धन्यवाद ”

इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इन जवानों की सराहना करते हुए ढेर सारा प्यार लुटाया।

आइये देखते है वायरल वीडियो