भोजपुरी गाना बजते ही खुद को रोक नहीं पायी स्कूली लड़की, किया गजब का डांस

The schoolgirl could not stop herself as soon as the Bhojpuri song was played, did a wonderful dance

0
6170
 भोजपुरी गाना बजते ही खुद को रोक नहीं पायी स्कूली लड़की, किया गजब का डांस

भोजपुरी गाना बजते ही खुद को रोक नहीं पायी स्कूली लड़की, किया गजब का डांस :- सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जब कभी कोई गाना ट्रेड में आ जाता है तो आम आदमी से लेकर सिलेब्रिटीज तक उसी गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी करते रहते हैं, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जोकि भोजपुरी गाना ” कौन जगह ला मारल बिच्छू” गाने पर आधारित है

सोशल मिडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की जिसने स्कूल का एड्रेस डाल रखा है और गजब का इस भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही है वैसे भोजपुरी गाने पर स्कूल की लड़की ने जबरदस्त डांस तो किया ही है पर इसी के साथ उसका अंग-अंग थिरक रहा है था उसकी एनर्जी लेवल ही काफी है

आइये देखते है वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल Ajay-Gamer official अकाउंट पर देख सकते हैं अभी तक इस वीडियो को। 6.8 लाख लोगों ने देखा वही 8.6 हजार लोगों ने काफी पसंद की इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,

एक यूजर ने लिखा

” ओरिजिनल गाने पर तो ऐसा कोई डांस नहीं था पर इस लड़की ने सपना चौधरी के तेरी आंखों का काजल डांस की कॉपी की है ”

वही दूसरे यूजर ने लिखा

“नाइस डांसिंग स्किल ”

इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस लड़की के डांस की जबरदस्त बढ़ाई की