शादी समारोह में डांस के दौरान माँ बेटी की जोड़ी ने मचाया धमाल, माँ से बीस निकली बेटी

Mother-daughter duo created a ruckus during the dance in the wedding ceremony

0
1979
 शादी समारोह में डांस के दौरान माँ बेटी की जोड़ी ने मचाया धमाल, माँ से बीस निकली बेटी

शादी समारोह के दौरान एक बच्ची ने अपने मां के संग किया लंदन ठुमकदा पर जबरदस्त डांस :- अभी शादी का समय चल रहा है इस दौरान लोग शादी को यादगार बनाने के लिए समय-समय पर हर प्रोग्राम में जबरदस्त डांस का प्रोग्राम रखें l हल्दी हो मेहंदी हो या बारात हर समय आजकल जबरदस्त डांस देखने को मिल जाता है l उस पर आजकल के बच्चे इतने ज्यादा प्रतिभावान होने लगे हैं कि वह पढ़ाई लिखाई के साथ हर एक्टिविटी में भी माहिर में लगे हैं l

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि एक शादी के समारोह का है जिसमें 1 बच्ची अपनी मां के जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है।

शादी में डांस के दौरान माँ बेटी की जोड़ी ने मचाया धमाल, माँ के ऊपर भारी पड़ी बेटी
शादी में डांस के दौरान माँ बेटी की जोड़ी ने मचाया धमाल, माँ के ऊपर भारी पड़ी बेटी

बच्ची के डांस के दीवाने हुए लोग वीडियो वायरल  वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि लेडीज संगीत का माहौल है, जिसमें शुरुआत में एक बच्ची डांस करती नजर आती है, उसके स्तर काफी प्यारे लग रहे हैं उसका फेस एक्सप्रेशन भी बहुत क्यूट है, तभी उसका साथ देने के लिए उसकी मम्मी भी आ जाती है। दोनों का तालमेल बहुत अच्छा है ।

दोनों अपनी अपनी तरह के डांस कर रही है परंतु उन दोनों का डांस एकदम एक जैसा है परंतु ऐसा कहीं भी नहीं लग रहा कि कोई किसी को देख कर डांस कर रहा है। अभी थोड़ी देर के बाद उसके पापा भी उसका साथ देने के लिए आ जाते हैं।

तीनों का डांस काफी जोरदार है वहां मौजूद लोग उन्हें काफी आशीर्वाद दे रहे हैं। लोगों का निगाह उस स्थान से हट ही नहीं रहा है।

शादी समारोह में डांस के दौरान माँ बेटी की जोड़ी ने मचाया धमाल, माँ से बीस निकली बेटी

आइये देखते है वायरल वीडियो 

इस जबरदस्त डांस का वायरल वीडियो हम सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट rachana khanduja पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक 1.4 करोड़ लोगों ने देखा वही 87 हजार लोगों ने पसंद किया इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा

” लिटिल एंजेल ने बहुत प्यारा डांस किया भगवान इस पर कृपा बनाए रखें ”

वही दूसरे यूजर ने लिखा

” इस छोटी बच्ची ने जितना प्यारा डांस किया है उतनी ही प्यारी उसकी हंसी भी है ”

इस प्रकार काफी लोगों ने इस बच्ची के डांस की बड़ाई कमेंट सेक्शन में जमकर की।

देखें वीडियो :-