जिला उपायुक्त द्वारा जारी अनोखी कंटेनमेंट जोन लिस्ट, कही आपका क्षेत्र तो नहीं शामिल ।

0
521

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी है अब फरीदाबाद जिले में कुल कंटेनमेंट जोन 26 हो चुके हैं।

फरीदाबाद के कंटेनमेंट जोन में शिव दुर्गा विहार, पलवली विलेज, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 88 एफ ब्लॉक, चावला कॉलोनी डी ब्लॉक, एनआईटी एक ब्लॉक ए बी सी, विलेज बड़खल एंड अंकीर, सेक्टर 28, बाद मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, ब्लॉक बी जवाहर कॉलोनी, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, सेक्टर 23 संजय कॉलोनी, सेक्टर -23 ए और संजय कॉलोनी, सेक्टर 62, आदर्श कॉलोनी नियर मुल्ला होटल, सेक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, फतेहपुर चंदीला, महोला विलेज, शिव शारदा कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद, सेक्टर 9 फरीदाबाद, सेक्टर 10 फरीदाबाद, इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 5 फरीदाबाद, सेक्टर 22-24 ऑटो पीन झुग्गी को शामिल किया गया है।

पहले कोरोना पॉजिटव आने पर पूरे क्षेत्र को सील किया जाता था पर अब कोरोना पॉजिटव के आकड़ो में इजाफा होता जा रहा हैं इसके अनुसार जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उन गलियों को सील किया जा रहा हैं जिसमें से कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं

कंटेंट मैंट की संख्या बढ़ा दी गई है लेकिन बावजूद लोगों को जरूरी सेवाओं के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति है। यहां गलियों को सील कर दिया गया है ताकि लोगों की आवाजाही पर अंकुश लगाया जा सके। यदि किसी क्षेत्र में ज़्यादा कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या मिलती तो पूरे क्षेत्र को सील करने के आदेश पारित किए गए हैं।

इन जोन में किसी भी तरह की गतिविधियों पर कोई छूट देने की अनुमति नहीं दी गई है चाहे यहां कोई राशन कि दुकान हो या कोई अन्य दुकान। सभी दुकान पर सरकार द्वारा पारित नियमों की अहमियत समझने की आवश्यकता है अन्यथा नियम की अवहेलना करने वालो पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here