कोरोना अपडेट : कोरोना मरीज का आंकड़ा पहुँचा 180 , 4 नए केस आने से मचा हड़कंप

0
566

फरीदाबाद धीरे धीरे कोरोना हब बनता जा हैं फरीदाबाद में रोज नये मामले सामने आ रहे है हर दिन नए केसों का आना चिंता का विषय बनता जा रहा हैं वही बुधवार की देर शाम फरीदाबाद में 3 और कोरोना केस सामने आए हैं। तीनों पॉजीटिव महिलाएं हैं। इनमें से दो महिलाए मथुरा रोड पर एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करती हैं और ग्रेटर फरीदाबाद की भारत कालोनी में रहती हैं।

इनके अलावा एक महिला एनआईटी नंबर 1 स्थित ए.ब्लाक की रहने वाली है। ये महिला एनआईटी नंबर-5 में ओल्ड ऐज होम में कार्यरत हैं। कुछ दिनों से उन्हें बुखार की शिकायत आ रही थी। उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था। बुधवार की शाम को उनकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव पाई गई है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ए ब्लाक पहुंचकर उन्हें कोविड सेंटर ले गई है। बाकि घरवालों के भी टेस्ट करवाए जा रहे हैं। बता दें कि 1 नंबर का ए ब्लाक कंटेनमेंट जोन में पहले से ही शामिल है। इन तीनों केसों को मिलाकर बुधवार को कोरोना पॉजीटिव की कुल संख्या 179 हो गई है।

बुधवार शाम तक 13 नए केस आए थे। दिन भर के सभी केस मिलाकर बुधवार की रात तक के सभी केसों की संख्या 16 पर पहुंच गई है और टोटल संख्या 179 हो गई है। वही गुरुवार को और नया केस सामने आया और 180 पर आंकड़ा पहुँच गया ।


वही उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 6172 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 2131लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 8129 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 8510 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 7236 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 1094 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 180 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 79 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा ठीक होने के बाद 90 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।