डीसी यशपाल यादव की अगुवाई में घर घर जाकर होगा सर्वे

0
607

फरीदाबाद में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए फरीदाबाद जिले के उपायुक्त यशपाल यादव ने कोविड -19 के फैलाव व संक्रमण को रोकने के लिए 21 व 22 मई को सर्वे का कार्य करवाने का निर्णय लिया है।, जिसके तहत आईएलआई यानी इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस के मरीजों की पहचान की जाएगी।

इसके लिए 36 टीमें बनाई गई है जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सर्वे का कार्य करेंगी। अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि एसडीएच बल्लभगढ़ क्षेत्र में डॉ मानसिंह, एफआरयू -1 में डॉक्टर ज्योति कोई चार्ज बनाया गया है।

इसी प्रकार एफआरयू -2 में डॉ शशि गांधी, यूएचसी मुजेसर में डॉ मीनाक्षीधर, यूएचसी संजय कॉलोनी क्षेत्र में डॉ अर्चना जैन, यूएचसी सेहतपुरपुर क्षेत्र में डॉक्टर ए.सी. भगत, यूपीएचसी एसजीएम नगर में डॉ शशि गांधी, यूपीएचसी एत्मादपुर में डॉक्टर नीरू भोला, यूपीएचसी में डबुआ कॉलोनी में डॉक्टर अजय पाल को सभी टीमों का इंचार्ज बनाया गया है।

इसी प्रकार यूपीएचसी भरत कॉलोनी में डॉ अनुहुम चावला, यूपीएचसी आदर्श नगर में डॉक्टर विपिन, यूपीएचसी शिव दुर्गा विहार में डॉ विनीता भट्टाचार्य, यूपीएचसी हरि विहार में डॉ प्रियंका यादव, यूपीएचसी मेवला महाराजपुर में डॉक्टर गीता, यूपीएचसी एसी नगर में डॉक्टर दीपक चोपड़ा, यूपीएचसी सरन क्षेत्र में डॉ प्रियंका को इंचार्ज बनाया गया है।

इसके अलावा यूपीएचसी नंगला एनक्लेव में डॉक्टर स्वर्पनाधर, यूपीएचसी सुभाष कॉलोनी डॉक्टर में अंकिता, यूपीएचसी प्रतापगढ़ में डॉक्टर भारत, यूपीएचसी भीम बस्ती में डॉक्टर सविता भुटानी, सीडी पालीक्षेत्र में

मोहम्मदाबाद में डॉक्टर राजू परुथी, सी.डी. सूरजकुंड में डॉक्टर अभिषेक सी.डी. सेक्टर 7ए में डॉक्टर शिवाली, पीपीसी NH3 में डॉक्टर हेमा चुघ, ईएसआई डिस्पेंसरी-1 सेक्टर 27 बी में डा मनिंदर कौर, ईएसआई डिस्पेंसरी-2 सेक्टर 19 में डॉक्टर रश्मि को सर्वे टीम का इंचार्ज बनाया गया है।

इसी प्रकार ईएसआई डिस्पेंसरी 3 रेलवे एनआईटी में डॉक्टर सीमा, ईएसआई डिस्पेंसरी-4 एनआईटी-1 में डॉक्टर अनीता वर्मा, ईएसआई डिस्पेंसरी-5 डबुआ कॉलोनी में डॉक्टर विनीत तथा ईएसआई डिस्पेंसरी 6 जवाहर कॉलोनी में डा योगेश

ईएसआई डिस्पेंसरी 7 सेक्टर 8 में डा प्रोमिला, पीएचसी पाला में डॉ ज्योति और पीएचसी अनगपुर में डा मीनाक्षी, पीएचसी पाली में डॉक्टर निधि, पीएचसी दयालपुर में डा आलोक तथा सीएससी खेड़ी कलां में डॉक्टर हरजिंदर को सर्वे टीम का इंचार्ज बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि सर्वे के कार्य को सभी टीमें गंभीरता से पूर्ण करें तथा इस सर्वे के कार्य में जो भी कर्मचारी या अधिकारी अनुपस्थित रहेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।