आईस स्केटिंग की जिला स्तरीय चैम्पियनशीप रद् फरीदाबाद में 24 अप्रैल को होनी थी।

0
805
 आईस स्केटिंग की जिला स्तरीय चैम्पियनशीप रद् फरीदाबाद में 24 अप्रैल को होनी थी।

जिला स्तरीय चैम्पियनशीप इस बार थ्रमल स्क्रीनिंग के बाद ही खिलाडिय़ों को मिलेगी खेलने की अनुमति
फरीदाबाद। लॉकडाऊन के दूसरे चरण की स्थिति को देखते हुए अप्रैल माह के अन्त में होने वाली आईस स्केटिंग एसोसिएशन के बैनर तले होने वाली जिलास्तरीय चैम्पियनशीप को रद्द कर दिया गया। दोबारा प्रतियोगिताओं के लिए अलग से शैडयूल जारी किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए हरियाणा आईस स्केटिंग के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़, नव निुयक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश फोगाट व फरीदाबाद के अध्यक्ष राजीव पंवार ने बताया इससे पहले प्रदेश के 16 जिलों में 24 से 30 अप्रैल के मध्य अलग-अलग जिलों में जिलास्तरीय आईस स्केंटिंग चैम्पियनशीप का आयोजन किया जाना था। फरीदाबाद में 24 अप्रैल को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था। उनमें से चयनित खिलाडिय़ों को प्रदेश स्तर पर जून माह में गुरुग्राम होने वाली स्टेट चैम्पियनशीप में हिस्सा लेना था। महासचिव नरेश सेलपाड़ व उपाध्यक्ष सतीश फोगाट के अनुसार कोरोना के कारण उपजी स्थिति को देखते हुए ये मुकाबले जून माह में होंगे। जबकि स्टेट चेम्पियनशीप जुलाई में होगी।

आईस स्केटिंग की जिला स्तरीय चैम्पियनशीप रद् फरीदाबाद में 24 अप्रैल को होनी थी।


वर्ष में दो बार खेल करवाना अनिवार्य:-
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि प्रदेश में आईस स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने व ग्रडेशन पॉलिसी के तहत जिलावार दो बार खेल करवाना अनिवार्य किया गया है। जिसके तहत एक बार ग्रीष्मकाल व दूसरी बार सर्दकाल में खेलों का आयोजन होता है। मगर वर्तमान में कोरोना के कारण उपजी स्थिति के बाद इन दोनों का अन्तराल कम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जहां जिला स्तरीय व जुलाई में स्टेट चैम्पियनशीप आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस बार सुरक्षा कारणों से खिलाडिय़ों के साथ उनके अभिभावकों को आईस रिंग में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी खिलाडिय़ों की थ्रमल स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कोच व खिलाडिय़ों को इस संबंध में सूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
किस-किस वर्ग में होने थे मुकाबले:-

आईस स्केटिंग की जिला स्तरीय चैम्पियनशीप रद् फरीदाबाद में 24 अप्रैल को होनी थी।

जिला स्तरीय व उसके बाद प्रदेश स्तरीय स्पीड व फिगर स्केटिंग की इस चैम्पियनशीप में अंडर-10, 13, 15, 17, 19 व 19 वर्ष से अधिक आयु में लडक़ों व लड़कियों के मुकाबले होंने थे। जिनमें लडक़ों व लड़कियों के मुकाबले अलग-अलग मैदानों में एक ही समय पर ही होने थे। इन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में से प्रत्यके जिले से अलग-अलग वर्ग के 12 खिलाडिय़ों का चयन किया जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here