Categories: Faridabad

फरीदाबाद में 11 दिन से बंद पड़ा है डाकघर का सर्वर, लोगो को रुके हुए है काम

आज कल का समय ऑनलाइन पर टिका हुआ है आज का हर दफ्तर में ऑनलाइन तरीके से ही काम होता है किसी भी हो जाए तो वहां पर काम करने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है यदि विभाग आम जनता से जुड़ा हो तो स्टाफ के साथ वहां पर आने वाले लोगों के कार्य में भी बाधा आती है और उनको परेशान होना पड़ता है

इसी कड़ी में चावला कालोनी डाकघर का सर्वर 11वें दिन भी ठप है। मंगलवार के सुबह 11 बजे विभिन्न लोग अपने-अपने काम से डाकघर पहुंच गए, पर उन्हें जब बताया गया कि आज भी सर्वर ठप है और बीएसएनएल के कर्मचारी ठीक कर रहे हैं, इसलिए कोई काम-काज नहीं हो पाएगा, तो निराशा का भाव लिए कुछ लोग तो आसपास ही बैठ कर इंतजार करने और कुछ सरकारी व्यवस्था पर बड़बड़ाते हुए लौट गए।


पोस्ट ऑफिस में लोग स्टाफ से पूछते हैं कि कब उनकी इस प्रॉब्लम का सलूशन मिलेगा, पर उन्हें यह भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला कि सर्वर कब तक ठीक होगा। बीएसएनएल के कर्मचारी बस एक ही बात कहते नजर आए कि उनकी कोशिश है कि सर्वर जल्द ठीक कर दिया जाएगा। इधर, काफी लोग मेन बाजार डाकघर में अपना काम कराने के लिए गए, लेकिन यहां पर पहले से ही काफी भीड़ लगी हुई है।

सबसे ज्यादा लोग यहां पर बचत योजनाओं में पैसा जमा कराने के लिए आए थे। गुरुद्वारा मार्ग से अपने बचत खाते में रकम जमा कराने के लिए घर का काम-काज छोड़ कर आई हूं। यहां पर सबकुछ ठप है। आधुनिक तकनीक के जमाने में दस दिन से सर्वर ठीक नहीं हो रहा, और क्या उम्मीद रखी जाए। अब फिर से आना पड़ेगा।



-कृष्णा सेक्टर-55 में रहता हूं और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बिजली सब स्टेशन सेक्टर-25 में नौकरी करता हूं। अपने बेटे के बचत खाते में गर्मी के मौसम में कुछ रुपये जमा कराने के लिए काम छोड़ कर आया हूं, लेकिन यहां पर काम हीं नहीं हो रहा।

चावला कालोनी डाकघर के उपडाकपाल अमर सिंह यशपाल शर्मा हम सर्वर को ठीक करने के लिए विभागीय और बीएसएनएल के अधिकारियों से रोजाना शिकायत कर रहे हैं। आज कर्मचारी सर्वर ठीक करने में जुटे हुए हैं। जल्दी ही सर्वर ठीक हो जाएगा और लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी।

deepika gaur

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago