नहीं रहे शोले के “सूरमा भोपाली”, 81 साल की उम्र में जगदीप ने कहा दुनिया को अलविदा

0
751
 नहीं रहे शोले के “सूरमा भोपाली”, 81 साल की उम्र में जगदीप ने कहा दुनिया को अलविदा

साल 2020 बॉलीवुड के लिए काल साबित हो रहा है, क्योंकि इस साल अभी तक बॉलीवुड ने नगीने खो दिए हैं। बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर और मशहूर कॉमेडियन जगदीप अब हमारे बीच नहीं रहे, 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

मशहूर किरदार “सूरमा भोपाली” के लिए दुनिया भर में पहचाने गए कॉमेडियन, अभिनेता जगदीप ने आखिरी सांसे मुंबई स्थित अपने घर पर ली।

नहीं रहे शोले के "सूरमा भोपाली", 81 साल की उम्र में जगदीप ने कहा दुनिया को अलविदा

बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों के चलते उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। दिनांक 8 July 2020 रात आठ बजकर चालीस मिनट पर उनका निधन हुआ। 9 जुलाई को जगदीप को करीब 11 बजे मुंबई के मुस्तफा बाज़ार मंजगाव शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाख किया गया।

नहीं रहे शोले के "सूरमा भोपाली", 81 साल की उम्र में जगदीप ने कहा दुनिया को अलविदा

“सूरमा भोपाली” के नाम से मशहूर जगदीप 29 मार्च 1939 को मध्य प्रदेश के दतिया में एक वकील के घर में पैदा हुए थे। जगदीप ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट “मास्टर मुन्ना” के रूप में बीआर चोपड़ा की फिल्म “अफसाना” से की थी।

उन्होंने करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साल 2012 में वो आखिरी बार “गली गली चोर” फिल्म में पुलिस कांस्टेबल की भूमिका में नजर आए थे।