लड़की को इम्प्रेस करने के लिए लड़के ने किया गजब का स्टंट, वीडियो हो रहा वाइरल

लड़की को इम्प्रेस करने के लिए लड़के ने किया गजब का स्टंट, वीडियो हो रहा वाइरल

0
680
 लड़की को इम्प्रेस करने के लिए लड़के ने किया गजब का स्टंट, वीडियो हो रहा वाइरल

लड़की को इम्प्रेस करने के लिए लड़के ने किया गजब का स्टंट :- सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे ऐसी वीडियोस देखने को मिलते हैं जो कि काफी ज्यादा हैरान कर देने वाले होते हैं, जिसमें कई बार ऐसे भी वीडियो होते हैंl जिसमें कुछ लोग ऐसे हैरतअंगेज वाले काम कर देते हैं कि देखकर आश्चर्य होता है कि यह काम संभव हुआ तो कैसे हुआ।

ऐसा ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें एक साइकिल राइडर ने गजब का कारनामा दिखाया है।

लड़की को इम्प्रेस करने के लिए लड़के ने किया गजब का स्टंट, वीडियो हो रहा वाइरल

वायरल वीडियो में शेफ शेख नाम के एक साइकिल राइडर ने गजब का अपना खेल दिखाया है। वैसे तो शैफ शेख ने कई खिताब अपने नाम किए हैं। पर उन्होंने अभी का कारनामा जिसमें की साइकिल की हैंडल पर दोनों पैरों से खड़े होकर बैलेंस तथा कंट्रोल करने की कोशिश की है, वहीं बैकग्राउंड में पंजाबी गाना दिल आपके देख छोरी बजता हुआ सुनाई पड़ रहा है।

वही बगल में से एक लड़की भी गुजर रही है जो कि काफी हॉट है और उसने ब्राउन कलर की जींस और व्हाइट टॉप पहना है पर लड़का अपने काम में इतना मस्त है कि वह लड़की को देख भी नहीं रहा है। लड़के की एकाग्रता तथा साइकल पर बैलेंस देख कर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

लड़की को इम्प्रेस करने के लिए लड़के ने किया गजब का स्टंट, वीडियो हो रहा वाइरल

देखें वीडियो :- 

इस जबरदस्त वीडियो को हम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज Shaifbmxer पर देख सकते हैं इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा वही 544 हजार लोगों ने पसंद भी किया इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर में ही था

”अमेजिंग ”

वही दूसरे यूजर ने लिखा

”जबरदस्त बैलेंस ”

इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस लड़के के हैरतअंगेज कला को देख काफी सराहना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here