अपनी ही शादी में दुल्हन ने मारी ऐसी एंट्री, दूल्हा के साथ-साथ बाराती भी हुए हैरान वीडियो वायरल

The bride made such an entry in her own marriage, along with the bridegroom, the wedding procession went viral

0
2715
 अपनी ही शादी में दुल्हन ने मारी ऐसी एंट्री, दूल्हा के साथ-साथ बाराती भी हुए हैरान वीडियो वायरल

शादी से ही पहले दुल्हन के टशन को देख दूल्हे तथा दूल्हे के घरवाले हुए हैरान :- पुराने समय से आज की शादियों में काफी अंतर हो गया है, जहां पहले शादी एक जिम्मेदारी होती थी तथा टेंशनो की भरमार, परंतु अब समय बदल गया है। शादी एक मजाक का माहौल हो गया है। लोग हंसते खिलखिलाते हैं नए नए तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं।नाच गाना तथा फोटोग्राफी कपड़े हर चीजों पर आज विशेष खर्च और ध्यान दिया जाता है।

वही शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह का ध्यान भी दिया जाता है। वैसे तो अभी शादी का समय चल रहा है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो हमें देखने को मिलते हैं।उन्हीं में एक वीडियो आजकल काफी तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर उसने तहलका मचा रखा है यह वीडियो एक दुल्हन से जुड़ा हुआ है।

अपनी ही शादी में दुल्हन ने मारी ऐसी एंट्री, दूल्हा के साथ-साथ बाराती भी हुए हैरान वीडियो वायरल
अपनी ही शादी में दुल्हन ने मारी ऐसी एंट्री, दूल्हा के साथ-साथ बाराती भी हुए हैरान वीडियो वायरल

अपनी ही शादी में दुल्हन ने मारी ऐसी एंट्री

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हन की एंट्री होती है, परंतु यह इंची पुराने समय की एंट्री से एकदम भिन्न है पहले जहां दुल्हन के चेहरे पर एक नए घर में जाने का भय झलकता था, या फिर शर्माती थी, पर आजकल का इंट्री एकदम अलग है इसमें दुल्हन अपनी सहेलियों के संग पूरे टशन के संग एंट्री कर रही है।

दुल्हन ने लहंगे के साथ-साथ काला चश्मा पहना हुआ है और अपने दोस्तों के संग डांस करती नजर आ रही है बैकग्राउंड में

“सलामे इश्क “

का गाना भी बज रहा है। दुल्हन काफी खुश लग रही है उसके इस स्टाइल को देखकर बाराती भी अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं।

देखिए ये वायरल वीडियो 

दुल्हन के स्थाई भरे वीडियो को देखने के लिए हमें bridal – lehenga – design नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं। इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है

“हमारी स्वैगर दुल्हनिया “

वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे इस वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने देखा वही हजारों लोगों ने पसंद भी किया। ज्यादातर लोगों ने कमेंट सेक्शन में हार्ड वाला इमोजीस बनाकर सेंड किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here