मोहल्ले की 2 महिलाओं का झगड़ा पहुंचा सड़क पर, आपस में हुई झाड़ुओं की बरसात

A quarrel of 2 women of the locality reached on the road, it rained brooms among themselves

0
2272
 मोहल्ले की 2 महिलाओं का झगड़ा पहुंचा सड़क पर, आपस में हुई झाड़ुओं की बरसात

सड़क पर ही दो महिलाएं आपस में करने लगी हुई लड़ाई :- इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल हुआ करते हैं कुछ वीडियो मजेदार होते हैं। जिसे देखकर हंसी कंट्रोल भी नहीं कर पाते हैं तो कुछ ऐसे वीडियो होते हैं। जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है लेकिन मजा भी खूब आता है वैसे तो मारपीट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ करता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि यहां दो बड़ी उम्र की महिलाएं सड़क पर ही मारपीट करने लगती हैं। उनकी लड़ाई देख वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं।

मोहल्ले की 2 महिलाओं का झगड़ा पहुंचा सड़क पर, आपस में हुई झाड़ुओं की बरसात

यही नहीं जब दोनों महिलाएं आपस में लड़ाई करती हैं तो उनकी लड़ाई देखने के लिए वहां भीड़ भी लग जाती है, देखते ही देखते वहां का पूरा नजारा ही बदल जाता है।

एक महिला हाथ में झाड़ू लेकर तो दूसरी महिला के हाथ में कुछ नहीं हैं।महिला जमकर झाड़ू से दूसरी महिला की पिटाई करनी शुरू कर देती हैं।

वीडियो में आप देख पाएंगे कि कैसे एक महिला दूसरी महिला पर जमकर झाड़ू बरसा रही है और दूसरी महिला सिर्फ अपने आपको बचाने की कोशिश में लगी हुई है। जबकि आसपास काफी लोगों की भीड़ है, लेकिन कोई उन्हें छुड़ाने की कोशिश नहीं कर रहा है। बल्कि वीडियो बनाने में सब मस्त हैं। किसी को उनकी लड़ाई को शांत करने में कोई ले दिलचस्पी नहीं है।

मोहल्ले की 2 महिलाओं का झगड़ा पहुंचा सड़क पर, आपस में हुई झाड़ुओं की बरसात

इसी बीच वहां एक और महिला आती हैं। आप देखेंगे वह महिला के साथ एक बच्ची भी है। तीसरी महिला ने आते ही पहले से लड़ रही दोनों महिलाओं को अलग किया और फिर महिला को गले लगाकर संभाला इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तीसरी महिला की जमकर तारीफ की है। वही इस वीडियो को फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बताया जा रहा है।

देखें विडीओ :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here