फरीदाबाद : बेजुबान जानवरों पर हो रहे अत्याचार और क्रूरता के मामले पिछले कुछ महीनों में अधिक देखने को मिले हैं। कभी गर्भवती हथिनी के साथ दुर्व्यवहार और कभी गाय के साथ ऐसी खबरों को सुनने के बाद लोगों में आक्रोश होना लाजमी है क्योंकि अपने थोड़े से मनोरंजन के लिए भला कोई कैसे किसी बेजुबान की की जान ले सकता है । इसी के संदर्भ में कुछ नियम निकाले गए हैं जिनके अनुसार बेजुबान जानवरों पर अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
फरीदाबाद में भी उपायुक्त यशपाल यादव ने भी जिले में बेजुबान पशु पक्षियों पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए सख्त नियम निकाले है । नियमों की जानकारी तो आपको नीचे दी गई तस्वीरों में प्राप्त हो जाएंगे लेकिन साफ शब्दों में कहा जाए तो इन नियमों का एक ही उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार से बेजुबान पशु पक्षी पर अत्याचार ना हो ।
फरीदाबाद शहर में बेजुबान जानवरों की सहायता के लिए पीपल फॉर एनिमल ट्रस्ट चला रही प्रीति दुबे से जब इस मामले को लेकर बातचीत ही तो उन्होंने बताया की उपायुक्त यशपाल यादव के इस फैसले से वे बेहद खुश है बेजुबान जानवरों पर होने वाली अनुकूल प्रतिक्रियाओं पर इस फैसले से काफी हद तक रोक लगेगी । उन्होंने यह भी बताया कि इस फैसले की जानकारी को प्राप्त करते ही सोशल मीडिया अकाउंट पर उपायुक्त यशपाल यादव का उन्होंने आभार व्यक्त किया।
पृथ्वी पर इंसानों की जिंदगी तो अनमोल है लेकिन बेजुबान जानवरों की जिंदगी की कीमत कम नहीं यदि बात करें हम इंसानियत की तो हमें बेजुबान जानवरों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भी आवाज उठानी चाहिए फरीदाबाद में अब उपायुक्त यशपाल यादव के इस फैसले के बाद काफी हद तक बेजुबान जानवरों पर होने वाले अत्याचारों के मामले में रोक लग सकेगी ।