कोरोना के खिलाफ जारी हैं जंग, फरीदाबाद में बनेंगे कोविड सेंटर इन जगहों को किया गया चिन्हित

0
232

फरीदाबाद को कोरोना वायरस से मुक्त कराने की दिशा में कवायद शरू हो गई हैं दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही हैं इसी के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लगातार जारी हैं इसी कड़ी में फरीदाबाद के स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर ली है

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से अस्थाई करीब 15 कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। यहां मरीजों को पूरा उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए भवनों को चिह्नित कर लिया गया है। इनमें ग्रेटर फरीदाबाद में आठ और एनआईटी क्षेत्र में करीब सात सेंटर शामिल होंगे।

जिलाधीश यशपाल यादव ने बताया कि हरियाणा अनुरोध और अधिग्रहण अचल संपत्ति अधिनियम 1973 और महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत जारी हरियाणा महामारी रोग, कोविड-19 नियम 2020 के तहत कुछ भवन अस्थाई रूप से अधिग्रहण करने बारे आदेश जारी किए हैं।


इन भवनों में गांव आलमुपर स्थित बीएस अनंगपुरिया, छात्रावास, गांव धौज स्थित अल्फला स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल, गांव नचौली स्थित लिंग्याज कॉलेज, आईटीआई सिकरोना, मोटूका स्थित नवोदय स्कूल के डोमिट्री एवं मल्टीपरपज हॉल, सिकरी स्थित डेरा राम रहिम,

मोहना स्थित राजकीय स्कूल, लधियापुर स्थित दिल्ली इंजीनियरिंग कालेज शामिल हैं।
इसी प्रकार एनआईटी-2 स्थित लखानी धर्मशाला, दौलतराम धर्मशाला, डबुआ कालोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज धर्मशाला,

सेक्टर-30 स्थित सामुदायिक सेंटर, अनंगपुर डेयरी में सामुदायिक भवन, सूर्य नगर में सामुदायिक सेंटर अंबेडकर भवन, सेक्टर-29 स्थित सामुदायिक भवन को भी अस्थाई रूप से कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए अधिग्रहण किया गया है। संबंधित इंसीडेंट कमांडर को इन भवनों को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए सौंप दें।