दोस्त की शादी में DJ पर भीड़ गयी दो बहने, देखें किसने किया सबसे अच्छा डांस

0
3110
 दोस्त की शादी में DJ पर भीड़ गयी दो बहने, देखें किसने किया सबसे अच्छा डांस

दोस्त की शादी में DJ पर भीड़ गयी दो बहने, देखें किसने किया सबसे अच्छा डांस :- वैसे तो सोशल मीडिया पर हर दिन डांस से जुड़े वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हैं मगर इस  वीडियो में आप देखेंगे कि दो बहने डीजे पर डांस कंपटीशन करके गजब का डांस प्रस्तुत कर रहीं हैं।

जिसने भी अभी दिखा वह काफी कंफ्यूज हो गया कौन सबसे अच्छा डांस किया है दोनों ने अपने जलवे बिखेर कर सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है

दोस्त की शादी में DJ पर भीड़ गयी दो बहने, देखें किसने किया सबसे अच्छा डांस

शादी के माहौल में आजकल नाच गाने पर विशेष लोगों की नजर होती है, वही लोग जहां पहले नाच को दूसरे के सामने प्रस्तुत करने के लिए शर्मिंदगी का अहसास करते थे आज वही यह सारी चीजें एक प्रतिभा के माध्यम से लोगों के बीच आने लगी है।

इसीलिए शादी में डीजे का होना आवश्यक माना जाने लगा। अभी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो बहने डीजे पर आपस में प्रतिद्वंदिता दिखाती नजर आ रही है।

दोस्त की शादी में DJ पर भीड़ गयी दो बहने, देखें किसने किया सबसे अच्छा डांस

DJ पर भीड़ गयी दो बहने किया गजब का डांस 

वायरल वीडियो एक शादी समारोह के डीजे पर का फिल्माया गया है, जिसमें दो बहने आपस में भोजपुरी गाने

” डीजे वाले बेस बढ़ा दे ”

गाने पर आपस में टक्कर देती नजर आ रही है,। वैसे तो इस गाने को अजीत कटारा ने गाया है, वही एक बहन ने लहंगा चोली पहना है तो दूसरे ने पीले रंग का सलवार सूटपहना है, जिसमें दोनों ही बहन गजब की खूबसूरत लग रही है, वही दोनों बहनों के डांस का एनर्जी लेवल काफी हाई है। पूरे नृत्य को देखने के बाद यह तय करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है कि कौन सी बहन ने ज्यादा बेहतर डांस किया है।

दो बहने किया गजब का डांस, हिल गया सोशल मिडिया 

इस जबरदस्त प्रतिद्वंदिता भरे वीडियो को देखने के लिए हमें यूट्यूब चैनल के अकाउंट Gurjar Rasiya HD पेज पर देख सकते हैं, इस वीडियो को अभी तक 22 लाख लोगों ने देखा वही 9.2 हजार लोगों ने पसंद भी किया, इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में इस डांस की जबरदस्त सराहना करते हुए उन दोनों लड़कियों के लिए हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी सेंड किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here