HomeIndiaडांस के दौरान दिखे कम खर्च वाले गोविंदा, डब्बू अंकल के बाद...

डांस के दौरान दिखे कम खर्च वाले गोविंदा, डब्बू अंकल के बाद वायरल हो रहा है इनका वीडियो

Published on

फैमिली फंक्शन में भैया बने गोविंदा भाभी और बच्चे संग मिलकर किया धमाल :- आजकल घर ही छोटे-मोटे फंक्शन को भी लोग काफी अच्छी तरह से मनाने लगे हैं, जिसमें तरह-तरह के खाने, मस्ती के संग नाच गाने का विशेष ध्यान दिया जाता है, l अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फैमिली फंक्शन में शूट किया गया है l

जिसमें घर के सदस्य नाच गाने के संग मस्ती करते हैं नजर आ रहे हैं ल जिसमे भैया और भाभी संग क्यूट सा बच्चा गोविंदा के गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहें है।

डांस के दौरान दिखे कम खर्च वाले गोविंदा, डब्बू अंकल के बाद वायरल हो रहा है इनका वीडियो

वीडियो घर में शूट किया गया है, जहां नाच घरों के बीच भैया की बारी आती है, और वह गोविंदा का गाना

“यूपी वाला ठुमका लगाउ”

जोकि हीरो नंबर वन फिल्म का गाना है, पर जबरदस्त डांस करते नजर आये है। इस गाना के खत्म होते ही तुरंत दूसरा गाना बजने लगता है जिसमें उसकी वाइफ भी उनका साथ देने के लिए आ जाती है और बैकग्राउंड में गाना बजता है

” किसी डिस्को में जाएं चलो इश्क लड़ाए चलो इश्क लड़ाए ”

जो कि “बड़े मियां छोटे मियां ” फिल्म से लिया गया है,

गोविंदा के गाने पर छा गया पूरा परिवार 

इसे भी गोविंदा के गाने पर ही फिल्माया गया है, वैसे तो पर्दे पर गोविंदा का साथ रवीना टंडन ने दिया है, यहां पर भैया का साथ भाभी भी बखूबी दे रही है, तभी रीमिक्स का तीसरा गाना राबता फिल्म का गाना” तेनु सूट सूट करदा “बजने लगता है, वैसे तो यह सुशांत सिंह पर फिल्माया गया है, पर भैया भाभी के संग यहां पर उनकी छोटे से बच्चे ने भी उनका साथ बाखूबी दिया है।

इस वीडियो को देखने के लिए हमें यूट्यूब के अकाउंट Vibhav Gupta पेज पर देख सकते हैं, इस वीडियो को अभी तक 20 लाख लोगों ने देखा वही 7.2 हजार लोगों ने पसंद किया, इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा

” लगता है भैया की वजह से गोविंदा की कुर्सी हिलने वाली है ”

वहीं दूसरी यूजर ने लिखा

” जबरदस्त वीडियो है ”

इस प्रकार काफी लोगों ने भैया तथा भाभी के नृत्य की जबरदस्त सराहना की।

देखें वीडियो :-

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...