पहली बार फ्लाइट में घुसते ही डांस करने लगी एयर होस्टेस – वीडियो हुआ वायरल

Air hostess started dancing as soon as she entered the flight - the video went viral

0
801
 पहली बार फ्लाइट में घुसते ही डांस करने लगी एयर होस्टेस – वीडियो हुआ वायरल

पहली बार फ्लाइट में घुसते ही डांस करने लगी एयर होस्टेस – वीडियो हुआ वायरल :- सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता रहता है। वही सोशल मीडिया प्रसिद्ध होने का एक जरिया भी बन गया है। जिसमें व्यक्ति अपनी प्रतिभाओं को किसी ना किसी रूप में यानी कि नाचते गाते या कोई चित्रकारी करके वीडियो तथा रील्स बनाकर अपलोड करता है तथा लोगों के बीच अपनी जगह बनाता है।

अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट ने अपनी प्रतिभा को एक वीडियो के रूप में अपलोड किया है। जिसमे अपनी भूमिका को निभाते हुए डांस करने लगी एयर होस्टेज ने गजब का ठुमका लगाया है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट उमा मीनाक्षी खुदगर्ज फिल्म का गाना

“ए से मीना से ना साकी से ”

पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। जिसमें उन्होंने वह बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और उनके डांस स्टेप फिल्म में अभिनेत्री नीलम कोठारी के डांस स्टेप से एकदम मैच करते नजर आ रहे हैं। जेसीबी इस वीडियो को देखा उसका दिल बार बार इस वीडियो को देखने का कर रहा है।

मनपसंद गाना बजते ही डांस करने लगी एयर होस्टेज

इस दिल को छू जाने वाले वीडियो को देखने के लिए हमें यामथा. uma नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाना होगा। इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा।वही 217 हजार लोगों ने पसंद भी किया।इसी के संग काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर ने लिखा

” लवली डांस” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा”

आई लव यू” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा

” वाह जी वाह”

इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उमा मीनाक्षी के लिए फायर वाला तथा दिल वाला इमोजी भी सेंड किया।

देखिए वायरल वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here