पहली बनी नागिन तो दूजा सपेरा, बारात में DJ बजते ही नागिन डांस मुकाबले ने सबको घेरा- वाइरल विडीओ

Naagin became the first snake charmer, as soon as the DJ was playing in the procession, the serpent dance match surrounded everyone - Viral Video

0
1668
 पहली बनी नागिन तो दूजा सपेरा, बारात में DJ बजते ही नागिन डांस मुकाबले ने सबको घेरा- वाइरल विडीओ

एक बनी नागिन तो दूजा सपेरा, बारात में DJ बजते ही नागिन डांस मुकाबले ने सबको घेरा- वीडियो :- सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है, खासकर डांस की दुनिया में, डांस की दुनिया में हमें रोजाना कुछ न कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है

खासकर शादियों के फनी डांस लोगों को खूब हँसाते है ऐसी ही एक फनी डांस का वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक लड़का और एक लड़की बारात में बारातियों के सामने डीजे पर नागिन डांस कर रहे है।

पहली बनी नागिन तो दूजा सपेरा, बारात में DJ बजते ही नागिन डांस मुकाबले ने सबको घेरा- वाइरल विडीओ

DJ पर नागिन डांस कर मचाया बवाल।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का और एक लड़की बारात में आए हुए डीजे पर कुछ अलग तरीके से नागिन डांस कर रहे हैं, वैसे तो आपको हर बारात में  मिल ही जाएगा, क्योंकि लड़के नागिन डांस के बिना शादी को संपन्न नहीं मानते, पर इस नागिन डांस में कुछ अलग है उन्होंने कुछ अलग तरीके से अपने नागिन डांस को परफॉर्म किया है।

पहली बनी नागिन तो दूजा सपेरा, बारात में DJ बजते ही नागिन डांस मुकाबले ने सबको घेरा- वाइरल विडीओ

कुछ अलग तरीके से किया नागिन डांस।

इस डांस वीडियो में आप देख सकते हैं, एक लड़के और एक लड़की ने कुछ अलग ही ढंग से नृत्य किया है पहले तो लड़का लड़की नॉर्मल सा नृत्य किया

फिर जब बारातियों ने उन्हें पैसे देना शुरू किया तब उनका पैसे उठाने का स्टाइल कुछ अलग ही प्रकार का देखा गया दोनों के पैसे को उठाने का स्टाइल सबसे हटके है, यह उलटे खड़े होकर अपने मुंह से जमीन पर पड़े पैसे को उठाते हैं, जो अपने आप में ही कुछ अलग स्टाइल है पैसे उठाने का।

नागिन डांस का वीडियो हुआ  वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को Hamar mati नाम की यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है

कुछ और उदाहरण

अभी तक इस वीडियो पर हजारों व्यूज़ आ चुके हैं, इन दोनों का यह डांस वीडियो आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here