बॉलीवुड गाने पर माँ बेटी ने मचाया धमाल, माँ के ऊपर भारी पड़ी ये क्यूट सी बच्ची

Mother-daughter rocked Bollywood songs, this cute little girl was heavy on her mother

0
1442
 बॉलीवुड गाने पर माँ बेटी ने मचाया धमाल, माँ के ऊपर भारी पड़ी ये क्यूट सी बच्ची

बॉलीवुड गाने पर माँ बेटी ने मचाया धमाल, माँ के ऊपर भारी पड़ी ये क्यूट सी बच्ची :- डांस की दुनिया में रोजाना हमें कुछ ना कुछ नया मिलता ही रहता है, कोई न कोई हर रोज कोई न कोई अपने डांसिंग स्किल से सोशल मीडिया रूपी आसमान का सितारा बनता है, डांस वीडियो में कुछ डांस ऐसे होते है, जो काफी फनी होते है, और कुछ तो हमे हैरानी में डाल देंगे,

ऐसी ही एक वीडियो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिस में देखा जा सकता है की माँ और बेटी की जोड़ी में बॉलीवुड के मशहूर गाने पर डांस किया है।

बॉलीवुड गाने पर माँ बेटी ने मचाया धमाल, माँ के ऊपर भारी पड़ी ये क्यूट सी बच्ची

 माँ और बेटी की जोड़ी ने मचाया बवाल

वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते है, की मां और उसकी बेटी ने बारात में डीजे के फ्लोर पर बॉलीवुड के मशहूर गाने पर डांस किया हैं बता दे बच्ची की मां काफी हॉट और बच्ची काफ़ी क्यूट लग रही है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस करती हुई बच्ची के स्टेप्स काफी क्यूट लग रहे हैं वहीं मां के स्टेप्स काफी हॉट लग रहे हैं।

माँ के ऊपर भारी पड़ी क्यूट सी बच्ची 

इस मां बेटी की जोड़ी ने पूरे बारात में तहलका मचा दिया है आप देख सकते है की उनके डांस फ्लोर के अगल बगल काफी लोग इकट्ठा हो गए है और वो इनको डांस करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए काफी शोर मचा रहे है, आप देख सकते है की मां बेटी के स्टेप्स एक जैसे है, इन दोनो का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है।

दोनो ने इन जानो पर किया डांस। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन्होंने 3 गानों पर डांस किया है। मेनू दिल तेरा नही चैदा,  साजन जी घर आए, लालीपोप लागेलू ये तीनो गाने पर गजब का डांस किया है।

 वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

मां बेटी के डांस का ये वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को “budding blossom”नाम के युटुब चैनल पर पोस्ट किया गया है अभी तक इस वीडियो पर एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, मां बेटी के डांस का यह वीडियो आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here