सरेआम सड़क पर आपस में भीड़ गयी ये दो बहने, उसके बाद जो हुआ मजा आ गया

These two sisters got crowded on the road in public and enjoyed what happened after that

0
1000
 सरेआम सड़क पर आपस में भीड़ गयी ये दो बहने, उसके बाद जो हुआ मजा आ गया

सरेआम सड़क पर आपस में भीड़ गयी ये दो बहने, उसके बाद जो हुआ मजा आ गया :-समाज में दो तरह के रिश्ते होते हैं एक जो ईश्वर बनाकर भेजता है और एक जिसे हम खुद बनाते हैं,। ईश्वर के बनाए कई रिश्तो में एक रिश्ता मां-बाप का होता है , तो भाई बहन का या बहन बहन का, जिसमें बहन बहन के रिश्ते में कई बार प्यार देखने को मिलता है तो कई बार तकरार

सोशल मीडिया पर अभी ऐसा यह दो बहनों का रिश्ता काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बहन इस रिश्ते का वर्णन करती नजर आ रही है l

सरेआम सड़क पर आपस में भीड़ गयी ये दो बहने, उसके बाद जो हुआ मजा आ गया

वायरल वीडियो में दो बहनों को दिखाया गया है जिसमें से एक बहन जिसका नाम चित्रा सिंह है जो कि एक कलाकार है, अपनी बहन को दिखाते हुए बहनों के बारे में बताते हुए कहती हैं कि, जहां दो बहनों के बीच प्यार होता है वही इकरार भी होता है।

कहते कहते दोनों बहनों के बीच एकाएक नफरत की भावना जागृत हो जाती है और वही बैकग्राउंड में नागिन फिल्म का गाना

मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा बजने लगता है

और दोनों बहने एक दूसरे का बाल नोच नोच कर लड़ाई करती हुई नजर आने लगती है । दोनों की लड़ाई देखने में और सुनने में काफी मजेदार लग रही है।

सरेआम सड़क पर आपस में भीड़ गयी ये दो बहने, उसके बाद जो हुआ मजा आ गया

इन दोनों बहनो का वीडियो देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट alisharajput पर जाना होगा। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा।

वही 1.8 लाख लोगों ने पसंद भी किया इसी के संग काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में दोनों बहनों के लिए रोने वाला इमोजी भी बनाकर सेंड किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here