पोल में रिंग ही नहीं तो भला कैसे करें बास्केट, देखिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जर्जर स्थिति

0
333

फरीदाबाद : यदि मानवीय जीवन की बात करें तो मनुष्य के जीवन में खेलकूद का अहम योगदान है खेलकूद से व्यक्ति स्वस्थ एवं सेहतमंद रहता है । लेकिन आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग ऑनलाइन गेम की तरफ ज्यादा आकर्षित है इसलिए घरों से बाहर निकलकर खेलना उन्हें लाजमी नहीं होता ।

पोल में रिंग ही नहीं तो भला कैसे करें बास्केट, देखिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जर्जर स्थिति

इसके अलावा जल्दी बात करें कुछ बच्चे जो बाहर जाकर खेलना चाहते हैं या फिर जो उनका मन पसंदीदा खेल है जिसे वह अपने दोस्तों के साथ खेलना पसंद करते हैं तो उन्हें वह सुविधाएं ही नहीं मिल पाती।

अब आपके मन में यह सवाल उठा होगा कि आखिर कैसी सुविधा हमारे इस खबर का मुख्य उद्देश्य है कि 16 सेक्टर स्पोर्ट्स कांपलेक्स में काफी दिनों से बास्केटबॉल के पोल में रिंग नहीं लगी हुई है।

हालांकि बास्केटबॉल कोर्ट में 2 पोल लगे होते हैं और इन दो ही टीमें एक समय पर बास्केटबॉल खेलते हैं यह तो रही नियमों की बात लेकिन आप यह सोचिए कि यदि एक फोन में रिंग हो और दूसरे फोन में बास्केट करने के लिए रिंग ही ना हो तो भला कैसे खेला जा सकता है अब जिन बच्चों के मन में बास्केटबॉल खेलने का चस्का हो और वह यह सोच कर आए कि 16 सेक्टर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में वे बास्केटबॉल आसानी से खेल सकते हैं तो यहां आकर उन्हें निराशा ही हासिल होगी क्योंकि यहां सिर्फ एक ही पोल में रिंग लगी हुई है ।

पोल में रिंग ही नहीं तो भला कैसे करें बास्केट, देखिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जर्जर स्थिति

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बास्केट कोर्ट की इस जर्जर हालत की वजह से जो युवा बास्केटबॉल खेलने में इच्छुक होंगे वह यहां आकर चाह कर भी बास्केटबॉल नहीं खेलता है इसलिए प्रशासन से अपील है कि इस बास्केट कोर्ट का सुंदरीकरण कराया जाए । इस समय प्रशासन को इसे ठीक कराने में भी आसानी होगी क्योंकि कोरोना काल के दौरान स्पोर्ट्स कंपलेक्स में सामान्य दिनों के मुकाबले भीड़ कम है ।