फरीदाबाद प्रशासन फ़िर हुआ नाकाम, बरसात से फिर भरी सड़कें, धरा रह गया आश्वासन

0
510
 फरीदाबाद प्रशासन फ़िर हुआ नाकाम, बरसात से फिर भरी सड़कें, धरा रह गया आश्वासन


फरीदाबाद में रविवार को हुई बारिश से फरीदाबाद प्रशासन का चेहरा सामने आ गया। बता दें की रविवार को हुई बारिश के पानी ने सड़कों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। जहाँ देखो वहाँ बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर से पानी हटवाया जा रहा है परन्तु उसकी वजह से यातायात बहुत प्रभावित हो रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग, बाईपास से लेकर अन्य सड़कों पर जलभराव हो गया। इस वजह से जगह-जगह जाम लग गए। जाम की वजह से लोगों का समय बहुत बर्बाद हुआ ।

फरीदाबाद प्रशासन फ़िर हुआ नाकाम, बरसात से फिर भरी सड़कें, धरा रह गया आश्वासन

सबसे अधिक दिक्कत एनएचपीसी, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास और राष्ट्रीय राजमार्ग के चौराहों पर रही। यहां हर बार की तरह इस वर्षा में भी काफी जलभराव रहा।

फरीदाबाद प्रशासन फ़िर हुआ नाकाम, बरसात से फिर भरी सड़कें, धरा रह गया आश्वासन

रविवार को प्री मानसून की वर्षा ने निगम अधिकारियों को आईना दिखाने का काम किया। नाले साफ करने और जलभराव न होने देने का दावा करने वाले निगम अधिकारियों को निरीक्षण करने की जरूरत है। जितना पानी बरसता है वह सारा सड़कों पर भर जाता है जिसकी वजह से लोगों को दुर्घटना का डर बना रहता है।

फरीदाबाद प्रशासन फ़िर हुआ नाकाम, बरसात से फिर भरी सड़कें, धरा रह गया आश्वासन

प्रशासन द्वारा सड़कों पर जमा पानी को निकालने के लिए कई टैंक लगाए जाते हैं इसके अलावा पानी निकासी के लिए नाले भी बनाये गए हैं जो ओवरफ्लो होकर सड़कों पर ही आ जाता है। सबसे ज़्यादा जलभराव ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास में होता है

जहाँ पानी कई फीट ऊपर तक भर जाता है और हालात बद से बदतर हो जाते हैं। अकसर वाहन डूब जाते हैं। कोई बड़ी दुर्घटना न हो, इसलिए पहले इंतेज़ाम करने की ज़रूरत है।

फरीदाबाद प्रशासन फ़िर हुआ नाकाम, बरसात से फिर भरी सड़कें, धरा रह गया आश्वासन


इससे पहले भी प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया था की अब लोगों को सड़कों पर पानी नहीं देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन प्रशासन का ये आश्वासन धरा का धरा रह गया । रविवार को हुई बारसात से सारा हाईवे और भीतरी सड़कों पर जलभराव देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here